सुचित्रा पिल्लई को OTT ने दिया नया मौका, इस फिल्म में आ रही हैं नजर

सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai) ने अमेजॅन प्राइम वीडियो पर चल रही फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया

सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai) ने अमेजॅन प्राइम वीडियो पर चल रही फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
suchitra pillai

सुचित्रा पिल्लई( Photo Credit : फोटो- IANS)

अभिनेत्री सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai), जो वर्तमान में डिजिटल रूप से रिलीज मलयालम फिल्म 'कोल्ड केस' में दिखाई दे रही हैं, उनका कहना है कि ओटीटी कंटेंट ने उनके जैसे कई एक्टर्स को नए अवसर दिए हैं. सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai) ने मीडिया को बताया, '' मुझे लगता है कि ओटीटी शानदार रहा है. पिछले साल महामारी के दौरान इसने मुझे एक नया जीवन दिया. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मेरी चार रिलीज थीं. लॉकडाउन के बाद, मैंने सात से आठ परियोजनाओं के लिए शूटिंग की, जो जल्द ही रिलीज हो जाएगी. ओटीटी किसी भी एक्टर के लिए एक शानदार मौके की तरह है. यह इतनी बड़ी पहुंच है और आपका काम पूरी दुनिया में देखने को मिलता है. न्यूजीलैंड या हवाई में बैठा कोई भी व्यक्ति सुचित्रा पिल्लई को देख सकेगा.''

Advertisment

क्या उन्हें लगता है कि भविष्य में ओटीटी में थिएटर के अनुभव से बड़ा बनने की ताकत है?

यह भी पढ़ें: करीना को इंडस्ट्री में हुए 21 साल, एक्ट्रेस ने शेयर किया खास Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suchitra Pillai (@suchipillai)

सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai) कहती हैं, "मैं ऐसा सोचती हूं और निश्चित रूप से उम्मीद करती हूं. सिनेमा टिकट लेने और जाने के विरोध में आप अपने हाथ में एक फोन के साथ कैसे बहस कर सकते हैं? यह मेरा तर्क है. मैं अपने घर में बैठकर, अपने पैसे खर्च किए बिना फिल्म ओटीटी पर फिल्म देख रहीं हूं इससे अच्छा और क्या हो सकता है. थिएटर जाना आदि वह पूरी प्रक्रिया अब समाप्त हो गई है. मुझे लगता है कि वर्तमान ओटीटी ही चलने वाला है. ''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suchitra Pillai (@suchipillai)

सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai) ने अमेजॅन प्राइम वीडियो पर चल रही फिल्म में काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया, वह कहती हैं, "फिल्म कोल्ड केस एक मिस्ट्री थ्रिलर है जिसमें अभिनेत्री को जारा नाम के एक भेदक के रूप में दिखाया गया है. "मुझे हमेशा से जादू टोना में दिलचस्पी रही है और मैं आत्मा में विश्वास करती हूं. इसलिए, जब मुझे जारा की भूमिका मिली, ऐसे रोल के बारे में मैंने पहले नहीं सुना था, तो मुझे दिलचस्पी आई. वहीं पृथ्वीराज और अदिति बालन के साथ काम करना काफी मजेदार था.''

HIGHLIGHTS

  • सुचित्रा पिल्लई को ओटीटी ने दिया नया मौका
  • कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं सुचित्रा
  • फिल्म 'कोल्ड केस' में भी दिखाई दे रही हैं सुचित्रा
Suchitra Pillai
      
Advertisment