खाने में साइनाइड मिलाकर एक ही परिवार के 6 लोगों को उतारा मौत के घाट, सनसनीखेज है इस वेब सीरीज की कहानी

Serial Killer On OTT: ओटीटी पर कई ऐसी टॉप की सीरियल किलर वेब सीरीज मौजूद हैं जो आपके दिमाग को हिला कर रख सकती हैं. इसी बीच आज हम आपके लिए एक ऐसी ही खरतनाक फिल्म की कहानी लेकर आए है.

Serial Killer On OTT: ओटीटी पर कई ऐसी टॉप की सीरियल किलर वेब सीरीज मौजूद हैं जो आपके दिमाग को हिला कर रख सकती हैं. इसी बीच आज हम आपके लिए एक ऐसी ही खरतनाक फिल्म की कहानी लेकर आए है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projecdv dst (66)

खाने में साइनाइड मिलाकर की गई हत्या (Social Media)

Serial Killer On OTT: आमतौर पर आए दिन हमें न्यूज चैनल और अखबारों में मर्डर और हत्याएं जैसी खबरें देखने और पढ़ने को मिल ही जाती हैं. वहीं इनमें कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं , जिसके बारे में सुनकर हमारा कलेजा मुंह को आ जाता है. कुछ इसी तरह की घटनाओं पर फिल्में भी बनी हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक खतरनाक साइको किलर की कहानियां दिखाई गई हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसी ही वेब सीरीज का नाम लेकर आए हैं, जिसकी कहानी आपके रोंगटे खड़ी कर देगी. ये कहानी बिल्कुल सच्ची घटना पर आधारित है.

Advertisment

खाने में साइनाइड मिलाकर की हत्या

हम बात कर रहे हैं वेब सीरीज करी एंड साइनाइड (Curry And Cyanide) की, जो ये डॉक्यु-सीरीज केरल के कूडाथाई गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या की सनसनीखेज कहानी को दर्शाती है. इस मामले में मुख्य आरोपी जॉली जोसेफ थीं, जिन्होंने खाने में साइनाइड मिलाकर पूरे परिवार को ही खत्म कर दिया था. इस शो को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसकी कहानी देख आपकी रूह कांप जाएगी.

अपने ही परिवार को उतारा मौत के घाट

बता दें कि ये हत्याएं करने वाली जॉली जोसफ ने अपने ही परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतारा था. उन्होंने कब से खाने में साइनाइड मिलाकर उनकी हत्या को अंजाम दिया था. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर जॉली ने किस वजह से ये हत्याएं कीं और 14 साल तक ये कैसे चलता रहा, 'करी एंड साइनाइड' इसी की कहानी है. अगर आपने ये शो अब तक नहीं देखा है तो इसे जरूर देखें. इसमें आपको सस्पेंस का भरपूर मजा मिलने वाला है. बता दें कि 'करी एंड साइनाइड' को नेशनल अवार्ड विनर क्रिस्तो टोनी ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें- 10X10 की खोली में रहता था Jackie Shroff का परिवार, फीस भरने के लिए मां को बेचनी पड़ती थी साड़ी, आज हैं करोड़ों के मालिक

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Netflix Web Show curry and cyanide documentary curry and cyanide netflix netflix documentary koodathayi cyanide killings
      
Advertisment