10X10 की खोली में रहता था Jackie Shroff का परिवार, फीस भरने के लिए मां को बेचनी पड़ती थी साड़ी, आज हैं करोड़ों के मालिक

Jackie Shroff: जैकी श्रॉफ आज भले ही आलीशान जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था, जब एक्टर और उनका परिवार पाई-पाई के लिए मोहताज हुआ करता था. आइए उनके बर्थडे पर एक नजर उनकी जर्नी पर डालते हैं.

Jackie Shroff: जैकी श्रॉफ आज भले ही आलीशान जिंदगी जी रहे हैं, लेकिन आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था, जब एक्टर और उनका परिवार पाई-पाई के लिए मोहताज हुआ करता था. आइए उनके बर्थडे पर एक नजर उनकी जर्नी पर डालते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projecb gt (65)

खोली में रहता था Jackie Shroff का परिवार

Jackie Shroff: 80-90 के दशक के सुपरहिट अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. जैकी एक वर्सेटाइल एक्टर हैं जिन्हें आज के दौर में भी पर्दे पर देखने के लिए फैंस उत्साहित नजर आते हैं. उनका स्टाइल उन्हें बॉलीवुड के बाकी एक्टर्स से बिल्कुल जुदा बनाता हैं. जैकी श्रॉफ ने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. जिसमें हीरो, तेरी मेहरबानियां, कर्मा, खलनायक, परिंदा, गर्दिश, अंदर बाहर और राम लखन जैसी कई सुपरहिट फिल्मों के नाम शामिल है. इन फिल्मों ने जैकी को स्टार बनाया है.  

Advertisment

गरीबी में बीता जैकी श्रॉफ का बचपन 

जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फ़रवरी 1957 को एक गुजराती परिवार में हुआ था. जैकी का असली नाम जय किशन काकू भाई है. इनके पिता गुजराती और मां कजाकिस्‍तान की तुर्क थीं. जैकी श्रॉफ के पिता मुंबई के मशहूर ज्योतिषी थे. जैकी श्रॉफ दो भाई थे, लेकिन 17 साल की उम्र में उनके बड़े भाई की मौत समुद्र में डूबने से हो गई थी. भाई की मौत का जैकी श्रॉफ की जिंदगी पर काफी गहरा असर पड़ा था. उनकी मौत के बाद वह हर चीज से डरने लगे थे. वहीं आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से जैकी श्रॉफ की शुरुआती जिंदगी बेहद ही मुश्किलों से निकली है.

खोली में रहता था एक्टर का परिवार

जैकी श्रॉफ आज भले ही मुंबई के आलीशान घर में रहते है लेकिन आपको बता दे कि उनका बचपन मुंबई की चॉल में बहुत ही गरीबी में बीता हैं. उस समय अभिनेता का परिवार मुंबई के मालाबार हिल तीन बत्ती एरिया में रहता था. जैकी श्रॉफ का पूरा परिवार यहां 10X10 की खोली में रहता था. उनकी पूरी परवरिश यहीं हुई थी. 

मां को बेचनी पड़ती थीं साड़ियां

जैकी श्रॉफ के घर में उस समय गरीबी का आलम ये था क‍ि जब ये ग्यारहवीं कक्षा में थे तो इन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ी. जैकी श्राफ बताते हैं कि उन्हें अपनी पढ़ाई इसलिए भी छोड़नी पड़ी क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि उनकी पढ़ाई की वज़ह से उनकी फीस का बोझ घर पर पड़े. अक्‍सर उनकी फीस भरने के लिये उनकी मां घर के बर्तन और अपनी साड़ी बेच देती थी, यह बात जैकी श्राफ को बहुत तक़लीफ़ देती थी इसलिए उन्होनें अपनी पढ़ाई छोड़ दी.

इस फिल्म से किया था डेब्यू

पढाई छोड़ने के बाद जैकी श्राफ ने एक प्राइवेट कंपनी में काम करना शुरू किया और इससे कमाए हुए पैसों से वह अपने मोहल्ले में जितना बन पड़ता सबकी मदद करते थे. उनके इसी दरियादिली के कारण लोग उन्हें प्यार से जग्गू दादा भी कहा करते थे. इसके बाद जैकी श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. उन्होंने लंबे समय तक मॉडलिंग की. यूं तो मुख्य अभिनेता के तौर पर जैकी श्रॉफ की डेब्यू फिल्म साल 1983 में आई हीरो को माना जाता है, लेकिन इस फिल्म से पहले उन्होंने दिग्गज अभिनेता देव आनंद की फिल्मों में भी काम किया था. वह देव आनंद की फिल्म हीरा-पन्ना और स्वामी दादा में कुछ देर के लिए नजर आए थे.

जैकी ने सुनाया था दर्दनाक किस्सा

इसके बाद जैकी श्रॉफ को फिल्मों में बड़ा मौका निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने फिल्म हीरो में दिया था. से फिल्म सुपरहिट साबित हुई. आज जैकी ने काफी संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं.  हालांकि आज भी जैकी अपने संघर्ष के दिनों को कभी - कभी याद करते हुए नजर आ जाते हैं. जैकी ने एक रिएलिटी शो में भी अपने संघर्ष के दिनों को याद किया था इस दौरान वो काफी भावुक भी दिखे थे. 

आज हैं करोड़ों के मालिक

जैकी ने बताया था कि 'मैंने अपने जीवन के 33 साल चॉल में बिताए हैं. हम 30 लोग चॉल में रहते थे जिसमें केवल 7 घर थे और उनके बीच 3 बाथरूम.मेरी स्कूल की फीस भरने के लिए मां, बर्तन और साड़ियां बेचती थीं. हर इंसान के अंदर जादू होता है और हर कोई वो सब हासिल कर सकता है जिसकी वो चाहत रखता है.' आज जैकी ने भी अपनी मेहनत और लग्न से वो सबकुछ हासिल कर लिया हैं जिसकी उन्हें चाहत थी. बता दें कि आज जैकी श्रॉफ की टोटल नेट वर्थ करीब 212 करोड़ रुपये के आसपास है. इसके साथ ही जैकी श्रॉफ का मुंबई में अपना एक आलीशान अपार्टमेंट भी हैं,जिसकी कीमत 56 करोड़ हैं. खंडाला में भी उनका एक शानदार हॉलीडे होम है. वैसे घर से ज्यादा प्यार जैकी अपनी लग्ज़री गाड़ियों पर लुटाते रहें हैं उनके पास कई लग्जरी कारें हैं.

ये भी पढ़ें- TMKOC के टप्पू वेब सीरीज में कोठे पर आए नजर, एक्टर के इस किरदार को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Jackie Shroff Jackie Shroff family Jackie Shroff debut film Actor Jackie Shroff hero film jackie shroff Jackie Shroff Birthday bollywood latest news in hindi jackie shroff income Jackie Shroff age Jackie Shroff net worth Jackie Shroff Father
      
Advertisment