TMKOC के टप्पू वेब सीरीज में कोठे पर आए नजर, एक्टर के इस किरदार को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

TMKOC actor: TMKOC फेम ये एक्टर इस वक्त अपनी हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें बोल्ड सीन देकर वह छा गए. उनके इस किरदार की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.

TMKOC actor: TMKOC फेम ये एक्टर इस वक्त अपनी हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें बोल्ड सीन देकर वह छा गए. उनके इस किरदार की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projhkllect (64)

इस वजह से चर्चा में आए टप्पू 

TMKOC actor: मनोरंजन जगत से जुड़े सेलेब्स आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. इस वक्त टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर नीतीश भलूनी अपने एक सीन को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. नीतीश भलूनी TMKOC में टप्पू के कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं. टप्पू का रोल सबसे पहले भव्य गांधी ने निभाया था. उनके जाने के बाद रोल को राज अंदकत ने  इस किरदार को कंटिन्यू किया. हालांकि, अब ये रोल नीतीश भलूनी निभा रहे हैं और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. इसी बीच आपको जानकर हैरान होगी कि टप्पू इतना बड़ा हो गया कि वो रेड लाइट एरिया में पहुंच गया.

इस वजह से चर्चा में आए टप्पू 

Advertisment

जी हां, ये सुनकर आप सबको हैरानी जरूर हुई होगी. लेकिन ये सच है कि टप्पू कोठे पर जा चुके हैं, लेकिन असल में नहीं बल्कि फिल्म में. दरअसल,नीतीश इस वक्त अपनू हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' को लेकर चर्चा में हैं. 15 जनवरी को रिलीज हुई ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रही है . जैकी श्रॉफ की इस वेब सीरीज में नीतीश कपिल के कैरेक्टर में नजर आए. वेब सीरीज में नीतीश का रोल काफी बोल्ड नजर आया. सीरीज से उनके कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक वीडियो में वह कोठे पर दिखाई दे रहे हैं. 

नीतीश के इस सीन की हो रही चर्चा

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल (नीतीश) फिल्म की एक सीन में  कोठे पर जाता है. वहां पर उनसे एक महिला पूछती है कि क्या बेटा स्कूल से भटककर यहां आ गया है? तो वो बोलता है कि एक घंटे का कितना लोगे? इतना ही नहीं आगे आप देखेंगे कि इसके बाद वो पैसे देता है और एक लड़की पसंद करता है. Tmkoc के छोटे से टप्पू का सीरीज में इतना बोल्ड अंदाज देखकर हर कोई हैरान है. बता दें कि चिड़िया उड़’ वेब सीरीज को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. आपको बता दें कि वेब सीरीज ‘चिड़िया उड़’ जैकी श्रॉफ के खतरनाक अवतार को देख पाएंगे क्योंकि पूरी सीरीज अंडरवर्ल्ड के इर्द गिर्द घूमती है. इस सीरीज को आप अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- आमिर खान की लाइफ में फिर हुई प्यार की एंट्री! एक्टर को लेकर उड़ रही ऐसी अफवाह

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah TMKOC Nitish Bhaluni aka tappu Chidiya Udd Season 1 actor nitish bhaluni nitish bhaluni worked in chidiya udd
Advertisment