सयानी गुप्ता (Photo Credit: फोटो- @sayanigupta Instagarm)
नई दिल्ली:
फेमस एक्ट्रेस सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने कहा कि अपने करियर में पहली बार वह इस बात से बेहद घबराई हुई थीं कि पूर्वोत्तर के लोग क्या कहेंगे, जब उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एक्सोन' साइन की. फिल्म में हास्य-व्यंग्य है, जिसमें दिल्ली में पूर्वोत्तर के कुछ युवा शादी समारोह आयोजित करना चाहते हैं और जहां उनके साथ सब कुछ गलत होता है. फिल्म में सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) के मणिपुर की 23 वर्षीय नेपाली लड़की के किरदार को समीक्षकों और दर्शकों द्वारा सराहा गया है.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना ने आमिर खान से सीखा है ये सबक, इस फिल्म में अपनाया फॉर्मूला
सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने कहा, 'इस फिल्म की इतनी अच्छी प्रतिक्रिया पाकर मैं बहुत खुश हूं. मैं बहुत खुश हूं कि सभी ने फिल्म के लिए बहुत प्यार और प्रशंसा की बौछार की है क्योंकि यह एक छोटी इंडी फिल्म है. शूटिंग के बाद मैं अपने प्रोजेक्ट के क्लोज नहीं रहती, लेकिन एक्सोन को लेकर मैं इस बात से घबराई थी कि पूर्वोत्तर के लोग क्या कहेंगे.'
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस खालीहाथ, अब ट्विटर से जुटाएगी सबूत
सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) ने कहा, 'मेरे द्वारा चुनी गई यह फिल्म बहुत जोखिम भरी थी. इसलिए, मेरे मन में फिल्म न चलने के विचार भी कई बार आए. लेकिन लोगों द्वारा इस फिल्म को खूब प्यार मिला, मुझे हजारों की संख्या में बधाई संदेश भी आ रहे हैं. मैं सभी की बहुत आभारी हूं.' वर्तमान में, फिल्म एक्सोन नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.