एक के बाद एक कत्ल, उलझती मर्डर मिस्ट्री, इन वेब सीरीज में दिखेगी खौफनाक दुनिया

Mystery thriller web series: अगर आप मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज के शौकीन हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों के नाम लेकर आए हैं, जिनकी कहानी आपकी नींद उड़ा देगी.

Mystery thriller web series: अगर आप मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज के शौकीन हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों के नाम लेकर आए हैं, जिनकी कहानी आपकी नींद उड़ा देगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-03-Apr-2025-10-12-AM-9692

सस्पेंस से भरी है ये वेब सीरीज

Mystery thriller web series: फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर सभी लोगों की अपनी अपनी पसंद होती है. कुछ लोगों को काॅमेडी फिल्में पसंद होती हैं, तो कुछ को एक्शन और रोमांस से भरपूर फिल्में. ओटीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको हर जॉनर की फिल्में देखने को मिल जाती हैं. आप अपनी पसंद की फिल्में कभी भी कहीं भी बैठकर देख सकते हैं. तो क्यों न ओटीटी पर वक्त निकालकर कुछ मिस्ट्री थ्रिलर फिल्में भी देखी जाएं. अगर आप भी मिस्ट्री थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों के नाम लेकर आए हैं, जिसकी कहानी आपकी नींद उड़ा देंगी. कुछ फिल्मों का क्लाइमेक्स  देख तो आपकी सांसें भी अटक जाएंगी.

'पाताल लोक'

Advertisment

'पाताल लोक' का पहला सीजन साल 2020 में आया था, और इसने ओटीटी की दुनिया में तहलका मचा दिया था. सीरीज में जयदीप अहलावत ने हाथी राम चौधरी और अभिषेक बनर्जी ने हथौड़ा त्यागी के किरदार से जान डाल दी थी. इस सीरीज में जयदीप अहलावत ने एक ऐसे पुलिस अफसर का रोल प्ले किया था, जो टॉप पत्रकार संजीव मेहरा की हत्या में शामिल चार अपराधियों का केस सुलझाने की कोशिश करता है, पर पकड़े गए चारों अपराधियों का सच इतना खौफनाक है कि उसके होश उड़ जाते हैं. इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. शो का दूसरा पार्ट भी रिलीज हो चुका है. जो काफी दिलचस्प है.

'असुर'

साल 2020 में रिलीज हुई अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारर वेब सीरीज 'असुर' ने दर्शकों के बीच सनीसनी मचा दी थी. ये एक मिस्ट्री, माइथोलॉजी और क्राइम-थ्रिलर शो है जो आपकी आत्मा को अंदर से झकझोर देगा. इस सीरिज को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.   

'क्रिमिनल जस्टिस'

पंकज त्रिपाठी और विक्रांत मैसी की फेमस सीरिज क्रिमिनल जस्टिस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस कोर्ट ड्रामा सीरीज में आपको हर मोड़ पर क्राइम और उसके पीछे गढ़ी कहानी देखकर हैरानगी होगी. इस सीरीज के तीन सीजन आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.  

'हरिकथा'

इस सीरीज में 7 लोगों की मौत हो जाती है. जिन लोगों की मौत होती है वो सभी गुंडे होते हैं. ऐसे में इस सीरीज में कहा गया है कि ये सारी हत्याएं हरिकथा के अनुसार होती है. इसलिए गांव वाले ये मानते हैं इन सारे लोगों को भगवान सजा दे रहे हैं और वही ऐसा कर रहे हैं. 

‘आखिरी सच’ 

साल 2023 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज में तमन्ना भाटिया दिखाई दी थीं. इस सीरीज के कुल 6 एपिसोड हैं, जिसमें पहले एपिसोड से लेकर आखिर तक ऐसा देखने को मिलता है, जो आपका दिमाग हिला दे. बता दें कि ये फिल्म दिल्ली में 2018 में हुए बुराड़ी केस पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- भतीजी से इश्क, शादीशुदा होते हुए हीरोइन से अफेयर, कंट्रोवर्सी से भरपूर है इंडिया के ‘माइकल जैक्सन’ की कहानी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Patal Lok ott webseries patal lok 2 Mystery thriller web series सस्पेंस से भरी फिल्में मर्डर मिस्ट्री रहस्य और धोखे
Advertisment