Prabhudeva Birthday Special: इंडिया के माइकल जैक्सन कहे जाने वाले डांसर, एक्टर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा (Prabhu Deva) आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभु देवा का जन्म कर्नाटक के मैसूर में हुआ था. बचपन से ही डांस के शौकीन प्रभुदेवा ने 14 साल की उम्र से डांस करना शुरू कर दिया था. शुरुआत में प्रभुदेवा एक मामूली से बैकग्राउंड डांसर थे, लेकिन देखते ही देखते आज वह इंडिया के माइकल जैक्सन बन गए. हालांकि बर्थडे के मौके पर हम आपको प्रभुदेवा की प्रोफेशनल लाइफ नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जो कंट्रोवर्सी से भरी रही है.
भतीजी से था प्रभु देवा का अफेयर
कहा जाता है कि प्रभुदेवा ने लंबे समय तक अपनी भतीजी को डेट किया था. ये खबर उस दौरान मीडिया की सुर्खियां बनी थी. कई रिपोर्ट्स में तो यह तक कहा गया था दोनों शादी करने वाले हैं. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ.
अफेयर की वजह से उजड़ा घर
प्रभुदेवा शादीशुदा होने के बावजूद साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के प्यार में पड़ गए थे. प्रभु देवा ने रामलता से साल 1995 में शादी की थी, उनके तीन बच्चे हुए, विशाल देवा, ऋषि राघवेंद्र देवा और अधिथ देवा. दुर्भाग्य से, उनके सबसे बड़े बेटे विशाल की 2008 में कैंसर के कारण मृत्यु हो गई. हालांकि पत्नी और दो-दो बच्चे होने के बाद भी प्रभुदेवा नयनतारा के इश्क में पड़ गए.
रामलता ने किया था इस रिश्ते का विरोध
वहीं प्रभुदेवा और नयनतारा के बीच नजदीकियां बढ़ती देख उनकी पत्नी रामलता ने 2010 में फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगाई कि वे लिव-इन में रह रहे हैं, लेकिन रामलता ने तलाक देने से इनकार कर दिया था. कई महिला संगठनों ने भी प्रभुदेवा की पत्नी रामलता का पक्ष लिया और विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें तमिल संस्कृति का अनादर करने का आरोप लगाया गया था. इतना ही नहीं संगठनों ने नयनतारा के पुतले भी जलाए थे.
नयनतारा से भी टूटा रिश्ता
हालांकि इन सभी विरोधों और कोर्ट के फैसले पर लता की ओर से लगातार दबाव के बावजूद 2 जुलाई, 2010 को प्रभु देवा और लता को तलाक मिल गया. प्रभु देवा ने लता के साथ अपनी 16 साल की शादी को खत्म कर दिया. हालांकि पत्नी से तलाक के कुछ समय बाद नयनतारा और प्रभु देवा के रिश्ते में भी दरार आने लगी. इसके बाद प्रभु देवा और नयनतारा भी अलग हो गए.
प्रभु देवा ने की दूसरी शादी
इसके बाद प्रभु देवा ने साल 2020 में फिजियोथेरेपिस्ट हिमानी सिंह से दूसरी शादी की. जिसके बाद 50 की उम्र में वह 2023 में चौथी बार पिता बने थे.
ये भी पढ़ें- प्रभु देवा बर्थडे स्पेशल: 'उर्वशी उर्वशी' से लेकर 'मुकाबला मुकाबला' तक, जाने भारत के माइकल जैक्सन के 5 बेहतरीन ट्रैक्स के बारे में