/newsnation/media/media_files/2025/04/02/PG4XhJP0PvVa9pj6Cj7o.jpg)
Prabhu Deva Birthday Special: जब बात डांस की आती है तो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक नाम सबसे पहले आता है, प्रभु देवा, जिन्हें भारतीय माइकल जैक्सन के नाम से भी जाना जाता है, जिन्होंने अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के तौर पर इस इंडस्ट्री में 32 सालों से बने हुए हैं. प्रभु देवा को नृत्य के प्रति प्रेम उनके पिता से मिला, जो उस समय दक्षिण सिनेमा उद्योग में कोरियोग्राफर थे. हाल ही में वो अपना 52 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं, इस शुभ अवसर पर हम आपको बताएंगे उनके 5 आइकोनिक डांसिंग ट्रैक्स के बारे में जो आज भी फैंस के लिए सदाबहार हैं.
'उर्वशी उर्वशी'
यह गाना 1994 की फिल्म 'कधलान' के गाने ' उर्वशी उर्वशी ' का हिंदी डब वर्शन है जो अपनी जबरदस्त म्यूजिक और नृत्य की बदौलत तुरंत हिट हो गया था और आज भी एक सदाबहार नृत्य गीत बना हुआ है. इस गाने में प्रभु देवा के बेहतरीन फुटवर्क को दिखाया गया है, जो अपनी सहज लेकिन तेज गति वाली हरकतों से स्क्रीन पर छा जाते हैं. काफी वर्षों बाद इसे अमेरिकी कलाकार विल.आई.एम और गायक कोडी वाइज ने 2014 में 'इट्स माई बर्थडे' नाम से फिर से बनाया था जो यूके चार्ट में शीर्ष पर रहा था.
'मुकाबला मुकाबला'
हमेशा से हिट रहा 'मुकाबला मुकाबला' आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है, गाने में ग्राफिक्स का बेहतरीन इस्तेमाल और डांसिंग स्टाइल दर्शकों को खूब पसंद आया था जिसे अनोखे विजुअल और साउंडट्रैक के मिश्रण के साथ बेहतरीन अंदाज में स्क्रीन पर पेश किया गया था.
इस गाने को 2020 में ' स्ट्रीट डांसर 3डी ' के लिए रीमिक्स किया गया था, जिसमें प्रभु देवा भी शामिल थे.
'वेनिलावे वेनिलावे'
इस फिल्म के लिए कोरियोग्राफी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले प्रभु देवा ने इस गाने में अपनी रोमांटिक भावनाओं को और भी ज्यादा उभारा है, जिसमें उनके साथ काजोल भी शामिल थीं. इस रोमांटिक गाने में प्रभु देवा एक अलग ही डांस फॉर्मेट में नृत्य करते हुए नजर आते हैं, जिसे फैंस आज भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं.
'कासुमेला'
प्रभु देवा और कमल हासन जैसे दो दिग्गजों के साथ फिल्माया हुआ ये गाना एक जबरदस्त कॉमिक हिट हैं, जिसमें दो मुख्य कलाकारों के बीच एक चुनौतीपूर्ण नृत्य के जरिए एक बंधन का अनूठा संगम दिखाया गया हैं. कोरियोग्राफी जहां आकर्षक है, वहीं गाने का कॉमिक एंगल दर्शकों को तुरंत आकर्षित करता है, जिसके कारण आज भी लोग इसे देखना और सुनना बेहद पसंद करते हैं.
'गो गो गोविंदा'
प्रभु देवा ने अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर 'ओएमजी' में इस विशेष गीत के साथ सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक जबरदस्त डांस नंबर प्रेजेंट किया था. फैंस को हमेशा से अलग-अलग उत्सवों पर प्रभु देवा ने हमेशा से एक हिट गीत देते हुए अपनी लिगेसी को इस फिल्म के साथ भी कायम रखा था जो अब भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं, जिसपर लोग झूम-झूमकर नाचते हैं.
ये भी पढ़ें: