गोविंदा को पत्नी सुनीता ने मारी थी गोली? एक्टर के करीबी ने गोलीकांड पर कही ये बात, कपल की तलाक का भी बताया सच

Govinda -Sunita divorce rumors: गोविंदा को लेकर बीते दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि वो अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक ले रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में उनके एक करीबी ने इस मामले पर चौंकाने वाली बात कही है.

Govinda -Sunita divorce rumors: गोविंदा को लेकर बीते दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि वो अपनी पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक ले रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में उनके एक करीबी ने इस मामले पर चौंकाने वाली बात कही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projectscs (50)

गोविंदा को पत्नी ने मारी थी गोली?

Govinda -Sunita divorce rumors: गोविंदा (Govinda) अपने जमाने में बाॅलीवुड के हीरो नबंर वन कहलाते थे. उन्होंने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. गोविंदा अपने जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के साथ कमाल का डांस और गजब का एक्शन करने की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते थे. हालांकि लंबे समय से गोविंदा फिल्मी पर्दे से दूर हैं. हालांकि फिर भी गोविंदा आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों का हिस्सा बने रहते हैं.

Advertisment

गोविंदा कर रहे मराठी एक्ट्रेस को डेट?

बीते कुछ समय से गोविंदा अपनी अपनी पत्नी सुनिता संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 61 साल के गोविंदा 30 साल की किसी मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. इस अफेयर को ही उनकी सुनीता आहूजा संग शादीशुदा जिंदगी में खटपट की वजह बताया गया था. हालांकि इन खबरों के सामने आने के बाद  गोविंदा के वकील ने एक बयान में कहा था कि ये बात पुरानी है. सुनीता ने 6 महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है.

करीबी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इसी बीच अब हाल ही में गोविंदा के एक करीबी ने दोनों के रिश्ते के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए है. एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों पर बात करते हुए बताया है कि उनका तलाक सच में हुआ है कि नहीं. साथ ही डायरेक्टर ने गोविंदा संग हुए गोली कांड पर भी बात की है. टीनू वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले पर बात करते हुए कहा कि 'मैं तो जब भी चीची भैया को मिलने जाता हूं वो घर पर अकेले ही होते हैं. हम लोग परिवार जैसे हैं. गोविंदा मुझे बहुत पसंद करते हैं और हमारा रेपो अलग है. मैं दो साल पहले भी घर गया था, तो भी वो अकेले ही थे. हो सकता है वो रात को घर जाते होंगे, मुझे नहीं पता. लेकिन मैं जब भी उनके बंगले पर गया तो वो अकेले ही दिखें, सुनीता जी को कभी नहीं देखा.'

गोविंदा को पत्नी ने मारी थी गोली?

इसके आगे टीनू वर्मा ने गोविंदा संग हुए गोली कांड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि 'मुझे तो कुछ और भी पता चला, जो गोली चली थी, वो अंदर की ही कोई कुछ खिचड़ी पकी हुई है. टीनू के इस बयान पर रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आप ये कहना चाहते हैं कि सुनीता जी ने गोविंदा पर गोली चलाई? तो इसपर टीनू वर्मा हंसते हुए कहते हैं कि नहीं.(रिवॉल्वर) साफ करते-करते कुछ हो गया होगा आपस में.' गोविंदा और सुनीता को लेकर टीनू वर्मा द्वारा दिए गए इस बयान ने फिलहाल हर तरफ हलचल पैदा कर दी है. लोग अब गोविंदा और सुनीता की तलाक को लेकर तरह-तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 'लेखक और निर्देशकों में अब पहले जैसा जुनून नहीं रहा', सनी देओल ने बॉलीवुड फिल्म मेकर्स पर कसा तीखा तंज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Govinda latest bollywood news govinda and sunita Sunita family of govinda Govinda wife Sunita Ahuja Govinda Affairs Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours Govinda dating rumors
      
Advertisment