/newsnation/media/media_files/2025/04/02/k0xZgMl1QM7wD1zyEOqd.jpg)
Sunny Deol Spills The Beans On Bollywood Film Makers: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, जिन्होंने अपनी धमाकेदार एक्शन फिल्मों के जरिए एक बहुत बड़ा फैन बेस तैयार किया है वो एक बार फिर बड़े परदे पर धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं. बीते दिनों उनकी फिल्म 'जाट' का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसनें सोशल मीडिया पर बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस पाया था और अब फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलवुड फिल्म मेकर्स पर टिपण्णी करते हुए अपनी बात जाहिर की है.
'चीजों की कमी शुरू हुई है'
सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बॉलीवुड से काफी गुना बेहतर साउथ इसीलिए कर रहा है क्योंकि अब यहां के फिल्म मेकर्स में पहले जैसी बात नहीं रह गई है. सनी ने कहा 'जिस तरह से हम पहले सिनेमा बनाते थे, जिस जुनून से हम सिनेमा बनाते थे, उन चीजों की कमी शुरू हुई है, साउथ के लोग हमसे सीखकर आगे बढ़ते गए हैं और उन्होंने तकनीकी रूप से और हर पहलू में इतनी प्रगति की है कि अब वो दर्शकों के लिए ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जिसकी ऑडियंस की कोई ऐज लिमिट नहीं हैं. इसलिए उनका सिनेमा हमेशा चारों दिशाओं में चलता है. हम लोगों ने ये काम करना क्यों बंद कर दिया, मुझे नहीं मालूम.'
'लेखक और निर्देशकों में अब पहले जैसा जुनून और विश्वास नहीं'
सनी ने आगे बात करते हुए कहा 'वहां की फिल्मों का हमने रीमेक बनाना शुरू किया और वही कमाई कर रही थीं, इसका मतलब यही है कि कहीं न कहीं, हमारे निर्माता, लेखक और निर्देशकों में अब पहले जैसा जुनून और विश्वास नहीं रहा. क्योंकि विश्वास ही कहानी है जो फिल्म का नायक है, और जो व्यक्ति इसे एक अलग रूप देता है वो डायरेक्टर हैं.
अगर हम इन दोनों पहलुओं पर विश्वास करते हैं, तो हमें उसी के अनुसार काम करना चाहिए, लेकिन हम सोचते हैं कि हम सब कुछ जानते हैं. बहुत सारे मॉनिटर हैं और हर कोई अपनी राय देता है. इसी वजह से गलतियां होती हैं, जो बाद में बहुत महंगी साबित होती हैं.'
'जाट' के बारे में
इस फिल्म से सनी तेलुगु इंडस्ट्री में अपना डेब्यू सिद्ध करने जा रहे हैं, जिसे गोपीचंद मलिनेनी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणदीप हूडा, विनीत सिंह, रेजीना कसेंड्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन और प्रशांत बजाज जैसे बेहतरीन कलाकार भी शामिल हैं, जिसे अप्रैल 10, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
क्यों आदर्श गौरव ने की प्रियंका और राजकुमार राव की तारीफ, बताया खुद से जुड़ा दिलचस्प अनुभव