क्यों आदर्श गौरव ने की प्रियंका और राजकुमार राव की तारीफ, बताया खुद से जुड़ा दिलचस्प अनुभव

बॉलीवुड एक्टर आदर्श गौरव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं, जिनके साथ उन्होंने 2021 की फिल्म 'द वाइट टाइगर' में अभिनय किया था.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dwededddedc

Adarsh Gourav Speaks On Priyanka Chopra And Rajkummar Rao: बॉलीवुड एक्टर आदर्श गौरव इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और चार्मिंग पर्सनालिटी के बलबूते एक बहुत बेहतरीन फैन बेस तैयार किया है. बीते दिनों आदर्श की फिल्म  'सुपरबॉयस ऑफ मालेगांव' रिलीज हुई थी, जिसने ऑडियंस से एक बहुत बेहतरीन रिस्पांस हासिल किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आदर्श ने अपने अर्ली डेज को याद करते हुए कुछ बातें बताई हैं जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और राजकुमार राव के बारे में बातें जाहिर की हैं.

Advertisment

'हमेशा राज भाई और प्रियंका दोनों का आभारी रहूंगा'

हाल ही में आदर्श ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि दोनों एक्टर्स ने ना सिर्फ उनके साथ फिल्म में अभिनय किया बल्कि फैमिली को सपोर्ट करने में भी उनकी मदद की थी. आदर्श ने कहा 'राज भाई बहुत दयालु और बेहतरीन अभिनेता हैं और प्रियंका मैम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. मैं निजी बातों के बारे में सार्वजनिक रूप से बात करना पसंद नहीं करता, लेकिन वो मुश्किल समय में मेरे परिवार के लिए भी मौजूद रहे हैं और मैं हमेशा राज भाई और प्रियंका दोनों का आभारी रहूंगा क्योंकि मुश्किल समय में वे मेरे साथ डट कर खड़े रहे थे.'

आदर्श ने प्रियंका और राजकुमार के साथ 2021 की थ्रिलर फिल्म 'द वाइट टाइगर' में काम किया था, जो अक्लेम्ड राइटर अरविन्द अडिगा की नोवेल पर बेस्ड थी. इस फिल्म को हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रामिन बहरानी ने डायरेक्ट किया था जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल हैं.

इसके साथ ही आदर्श और राजकुमार ने दोबारा एक साथ राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' में भी साथ अभिनय किया था जिसमें उनके साथ दुलकेर सलमान, गुलशन देवइया, श्रेया धन्वन्तरी, टीजे भानु और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी शामिल थे.

आदर्श के बारे में 

आदर्श को आखिरी बार 'सुपरबॉयस ऑफ मालेगांव' में देखा गया था, जो फेमस फिल्म डायरेक्टर नासिर खान और अन्य लोगों के जीवन पर आधारित है, जिनका सिनेमा के प्रति अटूट प्रेम महाराष्ट्र के मालेगांव के एक छोटे से गांव में रहने वाले लोगों के जीवन को बदल देता है. इस फिल्म में उनके साथ शशांक अरोरा, मुस्कान जाफरी, साकिब अयूब, अनुज सिंह दुहान और विनीत कुमार सिंह मुख्य अभिनेता के रोल में शामिल थे. 

आदर्श अगली बार एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'तू या मैं' में देखे जाएंगे, जो बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की पहली फिल्म है. इस फिल्म को बिजॉय नांबियार डायरेक्ट कर रहे हैं जिसे अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Adarsh Gourav Sanjay Kapoor Daughter Shanaya Kapoor shanaya kapoor Shanaya Kapoor Bollywood Debut Shanaya Kapoor debut Shanaya Kapoor film Shanaya Kapoor Movie Priyanka Actor Priyanka Chopra actress Priyanka Chopra RajkummarRao Rajkummar Rao Rajkummar Rao films Rajkummar Rao Movie Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment