जैकलीन फर्नांडीस अपनी मां से मिलने पहुंची लीलावती अस्पताल, सामने आया वीडियो

बीते दिनों पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस की मदर किम फर्नांडीस को सीरियस हेल्थ इशूज के कारण मुंबई के लीला अस्पताल में भर्ती किया गया था.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
cfedcfdecf

Jacqueline Fernandez Rushes To Leelavati Hospital: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जैकलीन फर्नांडीस की मां किम फर्नांडीस को बीते दिनों लीला अस्पताल में भर्ती किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मां को कैंसर है जिसके इलाज के लिए उन्हें डॉक्टर्स की देख-रेख में रखा गया था. इस बीच अपनी मां से अस्पताल मिलने के लिए जैकलीन पहुंची. इसका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisment

जैकलीन फर्नांडीस पहुंची अस्पताल

एक पैपराजी पेज ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस हॉस्पिटल पहुंचते हुए दिखाई दे रही हैं. वीडियो में जैकलीन सफेद सलवार कुर्ते में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने काले रंग का फेसमास्क भी लगाया हुआ हैं. वीडियो में जैकलिन को गाड़ी से उतरते ही अस्पताल के अंदर भागते हुए देखा जा सकता हैं, जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता हैं कि उनकी मदर की हालत काफी ज्यादा नाजुक हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार ये बात सामने आई थी कि किम को दिल का दौरा पड़ा हैं जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया हैं.

जैकलीन नहीं बनेंगी इस बार के आईपीएल कार्यक्रम का हिस्सा

हाल ही में एक्ट्रेस के करीबी सोर्स ने ये बात मीडिया से बताई थी कि पिछले सप्ताह आईपीएल समारोह में जैकलीन एस अ परफॉर्मर शामिल होने वाली थीं, लेकिन अपनी मां के पास रहने के लिए उन्होंने कार्यक्रम छोड़ दिया था, उन्हें 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल मैच में कई अन्य कलाकारों के साथ भाग लेना था.

जैकलीन के काम के बारे में

जैकलीन हाल ही में सोनू सूद कि एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'फतेह' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक हैकर कि भूमिका में अपना रोल अदा किया था. हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म पर आने के बाद फिल्म ने काफी प्रशंसा बंटोरी थी, जो इस वक्त जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल हैं.

इसके बाद अभिनेत्री 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, दिशा पटानी, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल, लारा दत्ता, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी और मीका सिंह जैसे दिग्गज कलाकार शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:

jacqueline jacqueline feranadez jacqueline feranandez jacqueline fernadez Jacqueline Fernandes Jacqueline Fernandez leelavati hospital Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment