/newsnation/media/media_files/2024/12/13/iwSL0vMp1alfTbYfkpeK.jpg)
सबसे ज्यादा इंटीमेट सीन वाली फिल्में
Best Adult Movies on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बोल्ड और इंटीमेट कंटेंट की बढ़ती मांग के चलते, सिनेमा जगत में इनकी मजबूत पकड़ बन गई है. इस डिजिटल युग में, कई वेब सीरीज बोल्ड सीन्स से भरी हुई हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्म और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें भर-भरके बेड सीन्स देखने को मिलेंगे. ये सभी आप कमरे की कुंडी लगाकर रजाई के भीतर छुपकर ओटीटी पर देख सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें इन सीरीज को बिना हेडफोन के देखना मना है.
'पार्च्ड' (2015)
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा चुकी फिल्म 'पार्च्ड' साल 2015 में आई थी. इस फिल्म का निर्देशन लीना यादव ने किया था. फिल्म में गांव में रहने वाली महिलाओं की लाइफ को बताती है जिसमें उनके साथ क्या-क्या होता है ये दिखाया जाएगा. फिल्म में राधिका आप्टे, सुरवीन चावला, आदिल हुसैन जैसे सेलेब्स ने अहम भूमिला निभाई है. ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'सेक्रेड गेम्स' (2018-2019)
साल 2018 में 'सेक्रेड गेम्स' का पहला सीजन और साल 2019 में इसका दूसरा सीजन आया. दोनों ही सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया. सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, राधिका आप्टे और पकंज त्रिपाठी स्टारर इस सीरीज में भर-भरकर एडल्ट सीन फिल्माए गए हैं, जिसे देख आपको बहुत मजा आएगा. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं
'द वेडिंग गेस्ट' (2018)
राधिका आप्टे, देव पटेल, जिम सर्ब और सिधु मनप्रीत स्टारर फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' भी इस लिस्ट में शामिल है. साल 2018 में आई इस फिल्म में आपको एडल्ट सीन के साथ सस्पेंस और एक्शन भी देखने को मिलेगा. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
'बीए पास' (2013)
'बीए पास' साल 2013 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन अजय बहल ने किया था. इसमें शिल्पा शुक्ला, शादाब कमाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा और गीता अग्रवाल अहम किरदारों में नजर आए. ये फिल्म यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है और इसे देखने के बाद आप सोचेंगे कि ये फिल्म कैसे मिस कर दी.
ये भी पढ़ें- रेखा को जल्लाद की तरह मारती थीं उनकी मां, बोली 'घाघरा उठाकर मुझे बेंत से पीटा...'