Advertisment

रेखा की इस गलती पर मां ने जल्लाद की तरह पीटा, बोली 'घाघरा उठाकर मुझे बेंत से मारा...'

Rekha on her Mother: सदाबाहर अभिनेत्री रेखा ने हाल ही में अपने करियर और निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने मां पुष्पावल्ली के बारे में दिल छू लेने वाली बात भी बताई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (42)rebre

रेखा ने मां को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

Advertisment

Rekha on her Mother: सदाबाहर अभिनेत्री रेखा (Rekha) खूबसूरती और फिटनेस का जीता-जागता उदाहरण हैं.70 साल के उम्र में भी रेखा अपनी खूबसूरती और लुक्स के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. भले ही रेखा फिल्मों में कम नजर आ रही हो लेकिन वो अक्सर अवॉर्ड्स और कई इवेंट्स में नजर आ जाती है. जहां वह अपने लुक से पूरी लाइमटाइम चुरा लेती हैं. फिलहाल इस वक्त रेखा अपने हालिया बयान को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने मां से मार खाने की बात कही है. 

मां की दोनों शादियां टूटी

बता दें कि दिग्गज अभिनेत्री रेखा की मां पुष्पावली साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री थीं. उन्होंने तमिल और तेलुगु सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया था.  रेखा की तरह उनकी मां ने भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं. अभिनेत्री पुष्पावली ने साल 1940 में शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल मच गई. शादी के 6 साल के अंदर ही अभिनेत्री ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया, इसके बाद उन्होंने जेमिनी गणेशन से शादी की लेकिन उनके साथ भी पुष्पावली की शादी ज्यादा नहीं चली. 

रेखा ने कही दिल छूने वाली बात

इसी बीच हाल ही में रेखा ने अपनी मां को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप हैरान होंगे. दरअसल , हाल ही में रेखा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आई थीं, जिसमें उन्होंने अपने करियर और निजी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए. इसी दौरान रेखा ने मां पुष्पावल्ली के बारे में दिल छू लेने वाली कई बातें बताई.

बचपन में मां बेंत से मारती थीं

रेखा ने बताया कि बचपन में उनकी मां उन्हें बहुत मारती थीं. वह बोलीं, ' पढ़ाई को लेकर मैं अम्मा से भी पिटी हूं. मैं एग्जाम में जब फेल हो जाती थी, तो वो गर्म तेल में एक बेंत यानी डंडी को डुबाकर मुझे मारती थीं. मुझे अभी भी याद है कि जब मेरा रिपोर्ट कार्ड आया, तो उसमें लिखा था- प्रमोशन डिटेन्ड. मुझे पता नहीं था कि इसका मतलब है कि मैं फेल हो गई हूं. मैं घर खुश होकर आई. लेकिन मां ने घाघरा उठाया और मुझे बेंत से पीटा.' रेखा द्वारा सुनाया ये किस्सा वाकई दिल को छू जाने वाला है. भले ही रेखा पढ़ाई में ठीक न हो लेकिन उनकी एक्टिंग बेमिसाल रही. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती को लेकर वह आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. 

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के पिता से लेकर भाई-फूफा तक, फैमिली के ये सदस्य हैं एक्टर, देखें पूरी लिस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news Rekha हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज bollywood latest news Actress Rekha bollywood gossip
Advertisment
Advertisment
Advertisment