13 साल के लड़के के अंदर पैदा हुई जहरीली मर्दानिगी, लड़की का किया कत्ल, ये वेब शो खोलती है यंग जनरेशन की काले पन्नों का सच

Must watch this toxic masculinity web series: हम आपको एक ऐसी वेब सीरज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी ओटीटी पर तहलका मचा रही है. इस शो की कहानी में यंग जनरेशन की काले पन्नों के सच से पर्दा उठाया गया है. इस सीरीज की देश ही नहीं विदेशों में भी खूब चर्चा हो रही है.

Must watch this toxic masculinity web series: हम आपको एक ऐसी वेब सीरज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी ओटीटी पर तहलका मचा रही है. इस शो की कहानी में यंग जनरेशन की काले पन्नों के सच से पर्दा उठाया गया है. इस सीरीज की देश ही नहीं विदेशों में भी खूब चर्चा हो रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New ProSC Sject (68)

ये वेब शो खोलती है यंग जनरेशन की काले पन्नों का सच

Must watch this toxic masculinity web series: नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई मिनी वेब सीरीज Adolescence इस वक्त सुर्खियों में है. सीरज की कहानी से लेकर सिनेमैटोग्राफी तक इसके परफेक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. चार एपिसोड वाले इस शो की कहानी इतनी दमदार है जो आपको जहन में हमेशा के लिए बस जाएगी. इस शो की कहानी एक 13 साल के बच्चे के पर आधारित है, जो इतनी कम उम्र में ही अपनी क्लासमेट की हत्या में गिरफ्तार हो जाता है. उसके मर्डर करने के पीछे की वजह भी काफी हैरान कर देने वाली होती है.

क्या है कहानी?

Advertisment

शो की कहानी की शुरुआत सुबह से होती है, जहां एक घर में बंदूक लेकर पुलिस घुस जाती है और 13 साल के बच्चे जेमी मिलर को अरेस्ट करती है. बच्चे पर अपनी ही दोस्त का मर्डर करने का आरोप लगाया जाता है.  बच्चे को पुलिस स्टेशन लेकर जाया जाता है और वहां उससे पूछताछ होती है और मर्डर की जांच प्रक्रिया शुरू होती है. Adolescence वेब सीरीज में भले ही चार एपिसोड हैं, लेकिन इसकी कहानी इतनी दमदार है कि बच्चे की मानसिकता से लेकर पैरेंटिंग के तरीकों पर तक सवाल उठाती है.

13 साल के बच्चे ने किया कत्ल

13 साल के बच्चे और उसके परिवार पर बनी वेब सीरीज की कहानी की परत जैसे-जैसे खुलती है वैसे-वैसे दिमाग भी सुन्न होने लगता है. शो के पहले एपिसोड तक यह क्लीयर नहीं होता है कि बच्चे ने सच में अपनी दोस्त की हत्या की है या नहीं. लेकिन, फिर कहानी ऐसा ट्विस्ट लेती है कि हर कोई हैरान रह जाता है. बता दें कि Adolescence की कहानी में दिखाया गया है कि जेमी मिलर साइबर बुलिंग का शिकार हुआ होता है, जिसके बाद उसके मन में गुस्सा और नफरत की ऐसी भावना पैदा हो जाती है कि वह हत्याएं करने लगता है.

जहरीली मर्दानिगी की तरफ इशारा करती है सीरीज

Adolescence की कहानी टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी यानी जहरीली मर्दानिगी की तरफ भी इशारा करती है, जिसका मतलब है कि लोग महिलाओं या लड़कियों के लिए अपने मन में जहर पैदा कर लेते हैं और उन्हें अपनी जिंदगी में होने वाली हर परेशानी का जिम्मेदार मानने लगते हैं. अगर आपने अब तक ये सीरीज नहीं देखा तो इसे जरूर देखें. इसकी कहानी आपकी सोच को पूरी तरह से बदल कर रख देती. 

ये भी पढ़ें- कटोरा कटिंग में दिख रही इस छोटी बच्ची को पहचाना क्या? आज है इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस, एक बेटी की हैं मां

Entertainment News in Hindi Web Series latest entertainment news netflix Adolescence Adolescence series toxic masculinity what is incel culture adolescence netflix genre
Advertisment