/newsnation/media/media_files/2025/04/07/mC6kIeVGYCi1dUnxTJZD.jpg)
कौन है ये क्यूट सी बच्ची?
Actress childhood pic: बॉलीवुड की एक टाॅप एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है. जिसे देखकर उन्हें पहचानना मुश्किल है. वैसे तो फैंस अपने पंसदीदा स्टार्स को किसी भी लुक में पहचान ही लेते हैं. लेकिन बात अगर उनके फेवरेट स्टार्स के बचपन की तस्वीर की हो तो एक बार को आप सब जरूर धोखा खा जाएंगे. ऐसे में इस टाॅप एक्ट्रेस की बचपन की वायरल हो रही इस तस्वीर को देखकर भी उनको पहचान पाना मुश्किल है.
कौन है ये बच्ची?
सामने आई इस तस्वीर में आप एक क्यूट सी बच्ची को देख सकते हैं, जो कि पिंक कलर की टी-शर्ट पहने नजर आ रही है. कटोरा कटिंग में बड़ी बड़ी आंखें और कानों में बाली पहने छोटी सी बच्ची इस तस्वीर में अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीतती हुई नजर आ रही है. इस तस्वीर को देखकर अच्छे-अच्छे लोगों का ये सोचकर सिर चकरा जाएगा कि आखिर ये बच्ची है कौन. पहले तो हम भी इस तस्वीर को देखकर अंदाजा नहीं लगा पाए और सोच में पड़ गए कि आखिर ये क्यूट सी दिखने वाली एक्ट्रेस हैं कौन? लेकिन जब हमने इस तस्वीर की जांच-पड़ताल की तो हमें पता लगा कि ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं, जो अब 39 साल की हो गई हैं.
आज करोड़ों की हैं मालकिन
कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपनी इस बचपन की क्यूट सी तस्वीर को शेयर करते हुए इसे अपना बेस्ट बचपन बताया था. एक बार फिर दीपिका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस तस्वीर में उनकी क्यूटनेस की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि दीपिका का नाम बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने अपने करियर में खूब शोहरत और दौलत हासिल कर ली है. वो बॉलीवुड की सबसे अमीर अदाकाराओं में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका के पास करीब 500 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं. वहीं एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए 15 से 30 करोड़ रुपये फीस वसूलती हैं. वहीं अब दीपिका एक बेटी की मां भी बन चुकी हैं, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है.
ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़ दूसरी औरत संग बनाया संबंध, 11 साल डेट करने के बाद एक्टर ने की बीवी संग बेवफाई