प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़ दूसरी औरत संग बनाया संबंध, 11 साल डेट करने के बाद एक्टर ने की बीवी संग बेवफाई

Om puri wife on his extra marital affair: अगर आप किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं और वह आपको धोखा दे दे तो फिर ऐसे में खुद को संभालना बेहद मुश्किल हो जाता है. कुछ यही हाल इस दिग्गज एक्टर की पत्नी का भी हुआ, जिसका दर्द उन्होंने हाल ही में बयां किया है.

Om puri wife on his extra marital affair: अगर आप किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं और वह आपको धोखा दे दे तो फिर ऐसे में खुद को संभालना बेहद मुश्किल हो जाता है. कुछ यही हाल इस दिग्गज एक्टर की पत्नी का भी हुआ, जिसका दर्द उन्होंने हाल ही में बयां किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
ssssss

ओम पुरी की पत्नी ने बयां किया टूटी शादी का दर्द

Om puri wife on his extra marital affair: किसी के साथ लंबे समय तक रिश्ते में रहने के बाद अगर लोगों को धोखा मिलता है तो बड़ा झटका लगता है. ऐसे में खुद को संभालना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है. कुछ यही हाल हुआ था एक दिग्गज एक्टर की पत्नी का. एक्टर की पत्नी ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका पति किसी दूसरी औरत के लिए उन्हें तलाक दे देगा. अब हाल ही में अपने इस दर्द को उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बयां किया है. 

Advertisment

ओम पुरी की पत्नी ने बयां किया टूटी शादी का दर्द

हम यहां जिस एक्टर की पत्नी की बात कर रहे हैं वो बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर हैं, जिन्होंने एक बार फिर अपने साथ हुई बेवफाई का जिक्र करते हुए अपना दर्द बयां किया है. दरअसल, सीमा कपूर ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी “यूं गुजरी है अब तलक” लॉन्च की है. इस ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने ओम पुरी के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और तलाक पर खुलकर बात की है.

तनाव में खो दिया 5-6 महीने का बच्चा

बता दें कि सीमा से शादी करने के डेढ़ साल के बाद ओम पुरी की जिंदगी में नंदिता आ गई थी. एक्टर उससे शादी करना चाहते थे. वहीं सीमा उस समय प्रेग्नेंट थी. इसी दौरान ओम पुरी ने उन्हें तलाक के पेपर भेज दिए थे.  उस तनाव में 5-6 महीने के गर्भ में सीमा ने अपना बच्चा खो दिया. अब अपने इस दुख को सीमा ने एक बार फिर एक इंटरव्यू के जरिए बयां किया है.

सीमा का था ओम पुरी से गहरा रिश्ता

सीमा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि 'तलाक कभी भी आसान नहीं होता. खासकर तब जब आपको उम्मीद न हो. मैं नहीं चाहती थी कि हमारा तलाक हो. हमारा रिश्ता बहुत गहरा था. शादी से पहले 11 साल तक हमने एक-दूसरे को डेट किया था. लेकिन अफसोस कि शादी के डेढ़ साल के अंदर-अंदर दूसरी औरत आई और हमारी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई.'

इस वजह से हो गईं पति से अलग

सीमा ने बातचीत के दौरान आगे कहा कि 'मैं प्यार के लिए लड़ाई में विश्वास नहीं रखती.उस समय जब मैं गर्भवती थी, तो घर में इमोशनल टेंशन बहुत बढ़ गया था. इसलिए मुझे समझ आया कि अपने मेंटल हेल्थ के लिए कठिन निर्णय लेना होगा  फिर मैंने दूर जाने का फैसला किया.' बता दें, सीमा कपूर और ओम पुरी की शादी 1991 में हुई थी, लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद ही दोनों अलग हो गए. वहीं सीमा से अलग होने के बाद ओम पुरी ने दो साल बाद नंदिता से शादी कर ली थी.

ये भी पढ़ें- 'लड़की हूं इसलिए परिवार को आती थी शर्म, करते थे प्रताड़ित', इस मशहूर एक्टर की बहन ने बयां किया अपने बचपन का दर्द

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Om Puri Om Puri Unknow Facts om puri wife nandita Seema Kapoor Biography Seema Kapoor Om puri wife Seema Kapoor
      
Advertisment