'लड़की हूं इसलिए परिवार को आती थी शर्म, करते थे प्रताड़ित', इस मशहूर एक्टर की बहन ने बयां किया अपने बचपन का दर्द

Actor's sister spilled out her pain: बाॅलीवुड के एक मशहूर एक्टर की बहन ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि किस तरह लड़की होने के कारण उन्हें उनका परिवार प्रताड़ित करता था.

Actor's sister spilled out her pain: बाॅलीवुड के एक मशहूर एक्टर की बहन ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि किस तरह लड़की होने के कारण उन्हें उनका परिवार प्रताड़ित करता था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-07-Apr-2025-04-08-PM-3499

लड़की होने के कारण परिवार करता था प्रताड़ित

Actor's sister spilled out her pain: बेटियों का जन्म हर किसी के लिए अच्छी खबर नहीं होती. यह समाज की एक कड़वी सच्चाई है. इतिहास में ऐसी कई कहानियां दफन हैं, जहां बेटियों को पैदा होते ही मौत के घाट उतार दिया जाता था. तो वहीं कुछ लोग पैदा हुई बेटियों के साथ अत्याचार किया करते थे. ऐसा ही कुछ एक बाॅलीवुड के मशहूर एक्टर की बहन के साथ भी हुआ, जिसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि किस तरह लड़की होने के कारण उनका परिवार उन्हें प्रताड़ित करता था. 

Advertisment

माॅडल से बनी ब्रह्मचारिणी

हम जिसकी बात कर रहे हैं वो फिल्म 'आशिकी' के एक्टर राहुल रॉय हैं. राहुल रॉय बाॅलीवुड का जाना माना नाम हैं. अपनी पहली ही फिल्म से वह रातों-रात  सुपरस्टार बन गए थे. वहीं आपको शायद पता न हो कि राहुल राॅय की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम प्रियंका रॉय है. प्रियंका रॉय कभी एक खूबसूरत मॉडल हुआ करती थीं, लेकिन अब उन्होंने ब्रह्मचर्य अपनाया लिया है और अब वैसे ही अपनी जिंदगी जी रही हैं. लोग अब उन्हें हरि मां के नाम से जानते हैं.

परिवार करता था प्रताड़ित

कुछ सालों पहले हरि मां ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने परिवार को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होने कहा था कि 'मुझे बताया गया था कि हम पुरुषों के बाद आते हैं, इसलिए हमें अपने दिल की बात कहने की इजाजत नहीं है. हम पहले खाना नहीं खा सकते थे, हमें अपने पिता या भाई या किसी बड़े के साथ खाने की मेज पर बैठने की अनुमति नहीं थी. मुझे उन गलतियों के लिए प्रताड़ित किया गया जो कि मैंने कभी की ही नहीं. बिना खाए सो जाती थी. मेरे परिवार को हमेशा शर्म आती थी कि मैं लड़की हूं, उन्होंने कभी भी मुझसे बताया ही नहीं कि वो मुझसे प्यार करते हैं.'

अचानक ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ बन गई हरि मां

बता दें कि कथित तौर पर प्रियंका राहुल की गोद ली हुई बहन हैं. उनके पिता का नाम स्वर्गीय प्रोलॉय बागची रॉय है,जबकि उनकी मां का नाम लिली बागची है. उनका एक भाई सत्यजीत रॉय भी है. प्रियंका रॉय एक समय मॉडलिंग इंडस्ट्री से जुड़ी थीं. उस दौरान वो बेहद हाॅट और ग्लैमरस दिखती थीं. हालांकि उन्होंने अचानक ग्लैमर वर्ल्ड छोड़कर आध्यात्मिक मार्ग अपना लिया और हरि मां बन गईं. 

ये भी पढ़ें- Tahira Kashyap को दोबारा हुआ ब्रेस्ट कैंसर तो आयुष्मान खुराना ने ऐसे बढ़ाया पत्नी का हौसला

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aashiqui fame actor Rahul Roy Aashiqui star Rahul Roy rahul roy sister Bhramacharini Hari Maa rahul roy sister priyanka roy
      
Advertisment