'Mirzapur 3' के रिलीज से 5 दिन पहले मेकर्स ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज, देखें ये धमाकेदार Video

मिर्जापुर 3 के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वहीं अब सीरीज का पहला रैप गाना 'गंदी बीमारी' रिलीज किया गया है, जिसे रागा ने अपनी आवाज दी है.

मिर्जापुर 3 के ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वहीं अब सीरीज का पहला रैप गाना 'गंदी बीमारी' रिलीज किया गया है, जिसे रागा ने अपनी आवाज दी है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Mirzapur 3

Mirzapur 3 ( Photo Credit : Social Media)

Mirzapur 3 Song Gandi Bimari Out: अमेजन प्राइम  वीडियो की भौकली वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. मेकर्स ने कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर रिलीज किया था, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. गुड्डू पंडित  उर्फ अली फजल (Ali Fazal) और कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की एंट्री देखकर तो फैंस एकदम खिल उठे.मिर्जापुर का तीसरा सीजन  5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर आएगा. वहीं अब सीरीज का पहला रैप गाना 'गंदी बीमारी' रिलीज किया गया है, जिसे रागा ने अपनी आवाज दी है.

Advertisment

'मिर्जापुर 3' का टाइटल ट्रैक सॉन्ग रिलीज

प्राइम वीडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल आज 'मिर्जापुर 3' का टाइटल ट्रैक  रिलीज किया गया. ये एक  रैप सॉन्ग है, जिसे रवि मिश्रा (रागा) ने गाया और लिखा है. इसकी शुरुआत  गुड्डू भैया के डायलॉग- ‘शुरू मजबूरी में किए थे, पर अब मजा आ रहा है’ से होती है. वीडियो सॉन्ग में रैप करते हुए रागा की भी झलक दिख रही है. रागा के अलावा कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू भैया (अली फजल), शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) समेत और भी कई सितारे नजर आ रहे हैं. दरअसल, कुछ समय पहले सीरीज का जो ट्रेलर सामने आया था, उसी में इस रैप को मिक्स करके वीडियो सॉन्ग बनाया गया है. 

क्या मैसेज देता है 'मिर्जापुर 3' का यह गाना ?

'मिर्जापुर 3' का ये टाइटल ट्रैक पूर्वांचल में वर्चस्व, शासन, और मुश्किलों से बाहर निकलने का मजबूत संदेश देता है. इस टाइटल ट्रैक में हेवी बीट हैं जो  ताकत और पकड़ के थीम को शानदार तरीके से दर्शाता है, और साथ ही यह भी दिखाता है कि कैसे पहले के संघर्ष अब जीत में बदल गए हैं. शो की कास्ट की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी के अलावा अली फजल, रसिका दुग्गल, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी,  ईशा तलवार और अंजुम शर्मा जैसे स्टार्स हैं. सभी एक्टर्स की का अपना स्ट्रॉन्ग किरदार है. शो के पहले और दूसरे सीजन में पहले विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर और कुलभूषण खरबंदा जैसे स्टार्स भी नजर आए थे. हालांकि, शो में उनके कैरेक्टर्स की मौत हो गई. अब मिर्जापुर की कुर्सी पर हर कोई आंख लगाए बैठा है. देखना मजेदार होगा कि आखिर सत्ता किसके हाथ में होगी.

ये भी पढ़ें-  Mirzapur 3 Teaser: भौकाल मचाने लौट आए कालीन भैया, फिर भी टीजर देख कई लोग हुए नाराज

Source : News Nation Bureau

Entertainment News Entertainment News in Hindi mirzapur-season-3 Mirzapur Season 3 Trailer Mirzapur 3 New Song Mirzapur 3 Song Gandi Bimari Gandi Bimari Song Out
Advertisment