Mirzapur 3 Teaser: भौकाल मचाने लौट आए कालीन भैया, फिर भी टीजर देख कई लोग हुए नाराज

मिर्जापुर 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है. कई यूजर्स टीजर देख निराश नजर आए और मेकर्स से कमेंट बॉक्स में शिकायत कर रहे हैं.

मिर्जापुर 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है. कई यूजर्स टीजर देख निराश नजर आए और मेकर्स से कमेंट बॉक्स में शिकायत कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Mirzapur 3 Teaser

Mirzapur 3 Teaser ( Photo Credit : Social Media)

Mirzapur Season 3 Teaser: अमेज़न प्राइम वीडियो भौकली वेब सीरीज ‘मिर्ज़ापुर’ का तीसरा सीज़न ‘मिर्जापुर 3’ जल्द ही रिलीज होने वाला है. मेकर्स ने आज इसका टीजक रिलीज किया, जो आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. गुड्डू पंडित  उर्फ अली फजल (Ali Fazal) और कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की एंट्री देखकर तो फैंस एकदम खिल उठे. लेकिन इन सबके बीच कुछ यूजर्स टीजर देख निराश नजर आएं और मेकर्स से कमेंट बॉक्स में शिकायत कर रहे हैं. कुछ का तो कहना है कि टीजर इतना छोटा सा क्यों हैं?

टीजर देख निराश हुए यूजर्स 

Advertisment

कई यूजर टीजर को पसंद कर रहे हैं तो कुछ को  पिछले दो सीजन नजर आए 'मुन्ना भैया' उर्फ दिव्येंदु शर्मा की कमी खल रही है. एक यूजर ने लिखा, 'हमारे मुन्ना भैया कहां हैं.' अन्य यूजर ने लिखा, 'मुन्ना भैया सीजन 3 में नहीं हैं.' वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि टीजर इतना छोटा क्यों है? वहीं कई लोग इसे देख एक्साइटेड भी नजर आए, एक ने कहा- 'कालीन भैया की वापसी जिस तरह से दिखाई गयी है, वह बहुत ही शानदार है.' वहीं दूसरे ने कहा, 'भौकाल चीज दिखा दिए अब तो पूरे का पूरा सिस्टम हिलने ही वाला है.'

कब स्ट्रीम की जाएगी सीरीज?

बता दें, मिर्जापुर का सीजन 3 अगले महीने 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर आएगा. टीजर की बात करें तो इसमें कहा गया है- 'जंगल युद्ध में विभिन्न जानवरों की आवाजें सुनाई देती हैं. जो हमें बताती हैं कि आगे क्या होने वाला है, जिसमें न केवल शेर ही नहीं, बल्कि जंगली बिल्लियां, तेंदुए, लोमड़ी, लकड़बग्घे और मगरमच्छ भी शामिल हैं, जो सभी मायने रखते हैं, क्योंकि यह जंगल के अस्तित्व का सवाल है.'

मिर्जापुर 3 की कास्ट

मिर्जापुर  क्राइम-थ्रिलर सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इसका निर्देशन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने किया है.  सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल,ईशा तलवार, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेन्युली, हर्षिता शेखर गौड़, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और मनु ऋषि चड्ढा सहित कई शानदार कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं. इस बार सीजन 3 में एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) की भी एंट्री हुई है. एक्टर की एक्टिंग को तो फैंस काफी पसंद करते ही हैं, देखना होगा मिर्जापुर में धमाल मचाते हैं या नही.

ये भी पढ़ें- Mirzapur Season 3 release date: मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट का ऐलान, इस बार सीरीज में नहीं होंगे मुन्ना भैया

Source : News Nation Bureau

mirzapur-season-3-release-update Entertainment news Entertainment news in hin mirzapur-season-3 mirzapur-season-3-update बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें Mirzapur Season 3 Teaser mirzapur-3mirzapur-season-3-trailer
Advertisment