भगवान दे रहे हैं सजा या इंसानी साजिश? एक गांव में चल रहा खूनी खेल, रहस्यमयी हत्याएं पर बनी ये फिल्म आपने देखी क्या?

Top Trending Series On OTT: ओटीटी पर एक धांसू सीरीज ने इन दिनों तहलका मचा रखा है. पहले एपिसोड से ही इसमें तगड़ा सस्पेंस शुरू हो जाता है. सीरीज की कहानी देख आपको रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (73)regre

ओटीटी पर धूम मचा रही है 'ये वेब सीरीज

Top Trending Series On OTT: ओटीटी (OTT) एक ऐसा प्लेटफॉर्म्स (Platform) है, जहां आपको काॅमेडी, एक्शन से लेकर हाॅरर और मर्डर मिस्ट्री तक हर जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज (Web series) देखने को मिल जाती है. इन दिनों ओटीटी पर एक धांसू सीरीज ने तहलका मचा रखा है. इस सीरीज की कहानी में इतना सस्पेंस है कि ये आपके दिमाग को हिला कर रख देगी. ये एक क्राइम-थ्रिलर शो है जिसका कहानी लोगों के दिलों को जीत रही है. दिलचस्प बात ये है कि सीरीज ने रिलीज होते ही ओटीटी पर बवाल मचा दिया है. यह सीरीज तेलुगु भाषा में बनी है .

Advertisment

खतरनाक है ये वेब सीरीज

इस सीरीज का नाम है 'हरिकथा', जिसमें दिग्गज अभिनेता राजेंद्र प्रसाद और श्री राम लीड रोल में हैं. ये सीरीज 13 दिसंबर 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. अगर आपको मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर पसंद है तो आप 6 एपिसोड वाले इस सीरीज को जरूर देखिए. इन दिनों यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर धमाल मचा रही है. यह सीरीज हिंदी के साथ मराठी-बंगाली भाषा में भी उपलब्ध है.

भगवान दे रहा गांव वालों को सजा?

इस सीरीज के हर एपिसोड में सस्पेंस-थ्रिल का लेवल चार गुना हो जाता है. इस सीरीज कि कहानी एक गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अचानक गांव वाले मरने लगते हैं. इसी बीच एक पुलिसवाले का भी मर्डर हो जाता है और जिसके बाद गांव में बवाल मच जाता है.  इसके बाद  पुलिस कातिल का पता लगाने में जुट जाती है. लेकिन गांव वालों को ऐसा लगता है कि भगवान गांव वालों को सजा दे रहे हैं. 

क्लाइमैक्स देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

इस सीरीज में भगवान विष्णु के अवतारों के बारे में बताया गया है.इस बीच कहानी में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं. क्लाइमैक्स से पहले तक पता नहीं चलता है कि गांव के लोगों पर भगवान का प्रकोप है या फिर इंसानी साजिश है. 'हरिकथा' वेब सीरीज की कहानी इस तरह है कि अगर आपने इसका एक एपिसोड देख लिया तो इसे पुरा किए बिना आप उठ नहीं सकते, बस देखते ही चले जाएंगे. सीरीज का क्लाइमैक्स बेहद चौंकाने वाला और शानदार है. इस सीरीज का आखिरी एपिसोड आपके दिमाग को शुन्य कर देगा.फिल्म के कुछ सीन्स  डरावने हैं, जिन्हें हर कोई देख नहीं पाएगा. अगर आप कमजार दिल के हैं तो बिल्कुल भी इस सीरीज को अकेले में न देखें.

ये भी पढे़ं- 'वेश्यावृत्ति' से जुड़ा एक्ट्रेस का नाम! दूसरे मर्दों संग सोने पर पति ने किया मजबूर

harikatha series Harikatha हरिकथा डिज्नी प्लस हॉटस्टार हरिकथा सीरीज हरिकथा harikatha trending on disney plus hotstar harikatha on ott crime thriller series harikatha
      
Advertisment