/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/29/tinaahuja-90.jpg)
टीना आहूजा( Photo Credit : फोटो- @tina.ahuja Instagarm)
बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) की बेटी अभिनेत्री टीना आहूजा (Tina Ahuja) अपनी आगामी लघु (शॉर्ट) फिल्म 'ड्राइविंग मी क्रेजी' को लेकर उत्साहित हैं. फिल्म में टेलीविजन अभिनेता मुदित नायर भी हैं. टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने पूर्णिमा लामछाने द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में कहा, 'ड्राइविंग मी क्रेजी ऑनलाइन डेटिंग की दुनिया के बारे में है. इन दिनों युवा वर्ग (यंगस्टर्स) प्यार को पाने की चाहत में ऐसे ऐप से रू-ब-रू होते हैं, जिन्हें वे शायद ही कभी पाते हैं. मुझे यकीन है कि दर्शक कंटेंट से जुड़ पाएंगे और इसे पसंद करेंगे.'
यह भी पढ़ें: Modi Season 2 Trailer: 'मोदी सीजन 2' के ट्रेलर में दिखा पीएम नरेंद्र मोदी का CM से PM तक का सफर, देखें Video
यह भी पढ़ें: काजल अग्रवाल ने लगवाई गौतम किचलू के नाम की मेहंदी, इस दिन बजेगी शहनाई
टीना आहूजा (Tina Ahuja) ने कहा, 'पूर्णिमा को शुरू से ही पता था कि वह असल में क्या चाहती हैं और यही वजह है कि इससे अभिनेताओं का काम आसान हो गया. मुदित नायर एक शानदार अभिनेता हैं और वह तेज और सटीक हैं. मेरी इच्छा है कि हम एक टीम के रूप में जल्द ही एक साथ और अधिक प्रोजेक्ट पर काम करें.' यह फिल्म जी-5 पर 29 अक्टूबर को रिलीज होगी.
गोविंदा (Govinda) की बेटी अभिनेत्री टीना आहूजा (Tina Ahuja) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. देखने में बेहद खूबसूरत टीना आहूजा (Tina Ahuja) के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं.
Source : IANS