गौहर खान को 'तांडव' के रिलीज का बेसब्री से है इंतजार, कही ये बात

इसमें गौहर ने मैथिली शरण की भूमिका निभाई है, जो कि अनुराधा किशोर का किरदार निभा रही डिंपल कपाड़िया की सचिव है

इसमें गौहर ने मैथिली शरण की भूमिका निभाई है, जो कि अनुराधा किशोर का किरदार निभा रही डिंपल कपाड़िया की सचिव है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
gauaharkhan

गौहर खान वेब सीरीज तांडव( Photo Credit : फोटो- @gauaharkhan Instagarm)

अभिनेत्री-मॉडल गौहर खान (Gauahar Khan) इस समय अली अब्बास जफर की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज तांडव (Tandav) का इंतजार कर रही हैं. यह पहली सीरीज है जो उनकी शादी के बाद रिलीज हो रही है. इसमें गौहर ने मैथिली शरण की भूमिका निभाई है, जो कि अनुराधा किशोर का किरदार निभा रही डिंपल कपाड़िया की सचिव है. सीरीज में डिंपल राजनीति करती नजर आएंगी. गौहर ने मीडिया को बताया, "मैथिली एक मजबूत व्यक्तित्व वाली लड़की है और राजनीतिक दुनिया के अहम पात्रों में से एक है. आपको यह जानने के लिए शो देखना होगा कि वह क्या कर रही है. मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैंने कभी इस तरह की भूमिका नहीं निभाई है. मैं शो को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया और मेरे परफॉर्मेंस को जानने के लिए उत्सुक हूं."

यह भी पढ़ें: फिल्म सेट पर साइकिल से पहुंचीं रकुल प्रीत, शेयर किया Video

Advertisment

तांडव के ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर 42 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पर खुशी जताते हुए गौहर ने कहा, "मुझे खुशी है कि ट्रेलर को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. अली अब्बास जफर के साथ काम करना मेरा सपना था, इसलिए मैं वास्तव में खुश हूं कि उन्होंने मैथिली शरण की भूमिका के लिए मुझसे संपर्क किया. स्टार कास्ट शानदार है और हर कोई रिलीज के लिए 15 जनवरी का इंतजार कर रहा है. मैं भी बहुत उत्सुक हूं क्योंकि मैंने अभी तक शो नहीं देखा है."

तांडव में सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डीनो मोरिया, मोहम्मद जीशान अय्यूब, कुमुद मिश्रा, अनूप सोनी, कृतिका कामरा, संध्या मृदुल और सारा जेन डियास भी हैं. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और गौरव सोलंकी ने इसे लिखा है.

Source : IANS

Gauahar Khan Tandav Gauahar Khan Photo
Advertisment