फिल्म सेट पर साइकिल से पहुंचीं रकुल प्रीत, शेयर किया Video

इस वीडियो को रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) साइकिल चलाते हुए नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
rakulpreet

रकुल प्रीत सिंह का वीडियो वायरल( Photo Credit : फोटो- @rakulpreet Instagarm)

फेमस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मेडे' की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह साइकिल चलाती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) साइकिल चलाते हुए नजर आ रही हैं, जबकि कोई कार से उनका वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Casanova Song: टाइगर श्रॉफ ने शर्टलेस हो कर लूटा फैंस का दिल

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं ये कहना चाहती हूं कि समय बचाने के लिए मैंने साइकिल का इस्तेमाल किया. 12 किलोमीटर.' रकुल प्रीत के इस वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. सेलेब्स से लेकर फैंस तक सभी रकुल प्रीत की तारीफ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: परिणीति की फिल्म 'The Girl on the Train' का दमदार टीजर रि‍लीज

फिल्म 'मेडे' की शूटिंग में बिजी रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन और अंगिरा धर भी हैं. बता दें कि रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) बीते दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थीं. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी थी. हालांकि बाद में वो ठीक हो गईं.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

rakul preet singh Video rakul-preet-singh
      
Advertisment