Casanova Song: टाइगर श्रॉफ ने शर्टलेस हो कर लूटा फैंस का दिल

वीडियो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) माइकल जैक्सन जैसे स्टेप करते नजर आ रहे हैं, वहीं वह अपने एब्स भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं

वीडियो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) माइकल जैक्सन जैसे स्टेप करते नजर आ रहे हैं, वहीं वह अपने एब्स भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
tiger shroff

टाइगर श्रॉफ का नया गाना Casanova हुआ रिलीज( Photo Credit : फोटो- Screen grab by Tiger shroff instagram)

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का  दूसरा सॉन्ग 'कैसनोवा' (Casanova) आज रिलीज हो गया है. अभिनय और खासकर एक्शन के लिए जाने जाने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'आप सभी को अपना दूसरा गीत पेश करके बहुत रोमांचित हूं. उम्मीद करता हूं, आप लोग पसंद करेंगे. मेरे यूट्यूब चैनल पर कैसनोवा रिलीज हो गया है.' टाइगर श्रॉफ का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: परिणीति की फिल्म 'The Girl on the Train' का दमदार टीजर रि‍लीज

वीडियो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) माइकल जैक्सन जैसे स्टेप करते नजर आ रहे हैं, वहीं वह अपने एब्स भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. टाइगर श्रॉफ का ये पहला गाना नहीं जो उन्होंने गाया हो, इससे पहले भी वो 'अनबिलिवेबल' गाना गा चुके हैं. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

यह भी पढ़ें: BMC ने सोनू सूद पर लगाया था अवैध निर्माण कराने का आरोप, बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

इस गाने के प्रोड्यूसर खुद टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ही हैं. गाने का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है, डीओपी संथा है. वहीं, क्युकी और टाइगर द्वारा निर्मित इस गाने का कम्पोजीशन अवितेश ने किया है, म्यूजिक प्रोडक्शन ट्रैक्फॉर्माज ने किया है और कोरियोग्राफी परेश द्वारा की गई है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बागी 4, हीरोपंती 2 और गणपत में नजर आएंगे. 

Source : IANS/News Nation Bureau

Casanova song Tiger Shroff
Advertisment