कॉमेडी सीरीज 'बेचारे' संग रंजीत ओटीटी में करेंगे अपना डेब्यू

'बेचारे' (Bechare) की कहानी चार युवकों और एक युवती के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में संघर्षरत हैं

'बेचारे' (Bechare) की कहानी चार युवकों और एक युवती के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में संघर्षरत हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
bechare

कॉमेडी सीरीज 'बेचारे' संग रंजीत ओटीटी में करेंगे अपना डेब्यू( Photo Credit : फोटो- IANS)

फिल्मों में अपने निभाए नकारात्मक भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले दिग्गज अभिनेता रंजीत (Ranjeet) अब एक कॉमेडी वेब सीरीज के साथ डिजिटल क्षेत्र में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. कहानी का शीर्षक 'बेचारे' है, जिसमें अमित यादव, प्रतीक चौधरी, संभव जैन, हिमांशु भट्ट और राहुल दत्ता जैसे कलाकार भी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इस वजह से नहीं हो पाई रणबीर-आलिया की शादी, एक्टर ने किया खुलासा

'हाउसफुल 4' और 'वेलकम' जेसी फिल्मों के साथ कॉमेडी के क्षेत्र में हाथ आजमा चुके इस रंजीत (Ranjeet) ने कहा, 'मैं कई तरह के स्क्रिप्ट्स और आइडियाज पर विचार-विमर्श कर रहा था. पहले मेरी चाह एक एपिसोडिक सीरीज में काम करने की थी. युवा प्रतिभाओं के साथ उनके जमाने की किसी कहानी में काम करने की बात मुझे बेहद पसंद आई. शूटिंग में भी बड़ा मजा आया. य्ह एक कॉमेडी है और इसमें रचनात्मक स्वतंत्रता भी थी.'

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या ने शेयर की क्रिसमस सेलिब्रेशन की Photos

'बेचारे' (Bechare) की कहानी चार युवकों और एक युवती के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी में संघर्षरत हैं. इनके मकान मालिक का अपना एक सर्विस अपार्टमेंट है, जहां लोग एक मेहमान के तौर पर रहने आते हैं.

Source : IANS

Ranjeet
      
Advertisment