logo-image

इस वेब सीरीज के साथ डिजिटल डेब्यू करेंगे चंकी पांडे

'अभय 2' में कुणाल खेमू और राम कपूर और चंकी पांडे (Chunky Pandey) जैसे कलाकार हैं, जो अपराध की सबसे क्रूर कहानियों को सामने पेश करने के लिए तैयार हैं

Updated on: 17 Jul 2020, 07:22 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) वेब सीरीज 'अभय' के दूसरे सीजन के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इसमें वह एक विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने कहा, 'यह मेरे लिए एक रोमांचक किरदार है और यह मेरा डिजिटल डेब्यू भी है. मैंने इस तरह के किसी भी किरदार को पहले कभी नहीं निभाया है. मेरा किरदार दिखने में सामान्य है, लेकिन बात जब इसकी खूनी प्रवृत्ति की भूख को शांत करने की आती है तो यह असामान्य हो जाता है. इसका लुक भ्रामक हो सकता है.'

'अभय 2' में कुणाल खेमू और राम कपूर और चंकी पांडे (Chunky Pandey) जैसे कलाकार हैं, जो अपराध की सबसे क्रूर कहानियों को सामने पेश करने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: कलाकार का रंग-रूप कितना महत्‍वपूर्ण होता है, मुझे पता है : सोनम कपूर

View this post on Instagram

Eid Mubarak 🤗❤🤗❤

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday) on

यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी पर बनेगी बायोपिक!, इस निर्माता ने खरीदे राइट्स

अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने आगे कहा, 'एक बेहतर क्राइम सीरीज को पेश करने की दिशा में पूरी कास्ट और क्रू ने शानदार काम किया है. यह निश्चित रूप से आप में सिहरन पैदा करेगी.' इस आठ एपिसोड के सीरीज में कुणाल खेमू एक इंवेस्टिगेटिव अफसर की भूमिका में नजर आएंगे, जो अपराध की घटना को अपराधियों के दृष्टिकोण से सोचकर हल करते हैं. केन घोष द्वारा निर्देशित इस शो को जी5 पर 14 अगस्त से प्रसारित किया जाएगा.