/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/17/sonamkapoor1-51.jpg)
सोनम कपूर( Photo Credit : फोटो- @sonamkapoor Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का कहना है कि एक कलाकार होने के नाते वह जानती हैं कि उनका शारीरिक स्वास्थ्य और रूप-रंग कितना महत्वपूर्ण है. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेत्री और स्टंटवूमन मैरी एन इवांस की एक तस्वीर पोस्ट की, जो कि 'फियरलेस नादिया' के रूप में भी लोकप्रिय हैं. तस्वीर के साथ सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि तुम लोग कैसा महसूस करते हो, लेकिन मैं बिट्स पर फिदा हूं! जब मैंने नादिया के बारे में पढ़ा तो मैं दंग रह गई. एक अभिनेत्री होने के नाते, मुझे पता है कि हमारा शारीरिक स्वास्थ्य और रूप-रंग कितना महत्वपूर्ण है. आज भी ज्यादातर कलाकारों ने अपने स्टंट खुद से नहीं किए हैं.'
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने लिखा कि अब भी 'शारीरिक मार-धाड़ को कुछ इस रूप में देखा जाता है, जैसे फिल्मों में यह सब सिर्फ पुरुषों के लिए है.'
यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी पर बनेगी बायोपिक!, इस निर्माता ने खरीदे राइट्स
View this post on InstagramNo filter, just amazing natural light ☀️ also chirping birds make me 😊
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
यह भी पढ़ें: Corona Virus Effect : दर्शकों को इस बार 'बिग बॉस 14' में देखने को मिलेंगे कई बड़े बदलाव
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने आगे लिखा, 'गाड़ियों पर दौड़ना और दुश्मन से लड़ना या यहां तक कि चाबुक चलाना भी , इन चीजों को 'हीरो'की जीत के लिए दिखाई जाती है. कई लोग कहते हैं कि वह उस समय के अधिकांश पुरुष अभिनेताओं की तुलना में स्टंट में बेहतर थीं!' सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 'फियरलेस नादिया' को एक सच्ची लीजेंड कहा. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने कहा, 'वह ऑस्ट्रेलिया से भारत आई थीं, उन्होंने यहां की भाषा सीखी, शिल्प सीखा और यहां अपने लिए नाम कमाया. यह आश्चर्यजनक है कि कैसे उन्होंने 30 और 40 के दशक में परंपराओं को चुनौती दी और अपने स्टंट खुद करते हुए जोखिम लेने का फैसला किया. बहुत ही प्रेरक और साहसी. मेरी राय में, एक सच्ची लीजेंड!'
Source : IANS