logo-image

अमित साध ने अपने नाम के फर्जी डिजिटल टीम ट्विटर अकाउंट को लेकर दी चेतावनी

अमित साध (Amit Sadh) ने स्पष्ट किया है कि वह इस तरह के किसी भी अकाउंट से नहीं जुड़े हैं और सीधे अपने स्वयं के खाते से प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हैं

Updated on: 25 Jul 2020, 06:34 PM

नई दिल्ली:

अभिनेता अमित साध (Amit Sadh) ने एक फर्जी ट्विटर अकाउंट को लेकर चेतावनी दी है जो सोशल मीडिया पर उनकी ओर से बातचीत करने का दावा करता है. फर्जी अकाउंट टीम अमित साध (Amit Sadh) के नाम से है. अमित साध (Amit Sadh) ने स्पष्ट किया है कि वह इस तरह के किसी भी अकाउंट से नहीं जुड़े हैं और सीधे अपने स्वयं के खाते से प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हैं.

यह भी पढ़ें: कॉमेडी को मैं स्‍वाभाविक रूप से कर सकता हूं, जानें रणवीर शौरी ने क्‍यों कही ये बात

अमित साध (Amit Sadh) ने शनिवार को अपने वेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट किया, 'हे प्यारे लोग! आप सभी से मिले प्यार से अभिभूत हूं और मैं सच में आभारी हूं. लेकिन मैं आप सभी से आवेदन करता हूं कि टीम अमित साध जैसे अकाउंट न बनाए, यह लोगों को गुमराह करता है. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं इससे नहीं जुड़ा हूं. मैं अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ता हूं और आगे भी ऐसा ही करूंगा.'

यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन ने कोरोना काल में 100 बॉलीवुड डांसरों की ऐसे की मदद

अमित साध (Amit Sadh) आम तौर पर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और व्यक्तिगत रूप से प्रशंसकों और फॉलोवर्स के मैसेज का जवाब देते हैं. बता दें कि बीते दिनों अमित साध (Amit Sadh) की अभिषेक बच्चन के साथ वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' (Breathe: Into The Shadows) के 12 एपिसोड हैं जिसमें एक हताश पिता के सफर को दिखाया जाएगा जो अपनी लापता बेटी को खोजने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.