/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/30/abhishekbreath-98.jpg)
अभिषेक बच्चन( Photo Credit : फोटो- IANS)
अमेजॉन प्राइम वीडियो का शो 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' (Breathe: Into the Shadows) 10 जुलाई को रिलीज हो चुका है और इसे अपने बाहर एपिसोड वाले क्राइम थ्रिलर ड्रामा के लिए दर्शकों और आलोचकों द्वारा बेहद सरहाया गया है. इस सीरीज के साथ अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने डिजिटल के क्षेत्र में अपना डेब्यू किया है. शो के अंतिम एपिसोड का शीर्षक 'सी-16' है जिसने दर्शकों के बीच थोड़ा सस्पेंस पैदा करते हुए उनके मन में एक सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर 'सी-16' है क्या? हाल ही में अभिषेक ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर दर्शकों में और अधिक जिज्ञासा पैदा कर दिया है.
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने ट्वीट करते हुए बस इतना लिखा, 'सी-16'. इस ट्वीट को पढ़ने के बाद दर्शकों के लिए यह समझना काफी मुश्किल हो गया है कि वह किस ओर इशारा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुशांत सुसाइड केस में सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच की मांग खारिज की
C-16
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 29, 2020
यह भी पढ़ें: वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' के साथ शंकर-एहसान-लॉय कर रहे डिजिटल डेब्यू
शो 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' (Breathe: Into the Shadows) के दूसरे सीजन के आखिरी एपिसोड में अविनाश के किरदार द्वारा शिर्ले को एक नोट दिया गया था जिसमें सी-16 लिखा हुआ था. क्या अभिषेक इस ट्वीट के साथ शो के तीसरे सीजन की ओर इशारा कर रहे हैं? अब इसका पता लगाने के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा!
अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने काफी बेहतरीन ढंग से लिखा है. सीरीज में अभिनेता अमित साध वरिष्ठ निरीक्षक कबीर सावंत की अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आए हैं और उनके अलावा नित्या मेनन व सैयामी खेर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह सीरीज एमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
Source : IANS