इंसानों की खोपड़ी उबाल के पीता था सूप, असल कहानी पर बेस्ड है ये साइको किलर सीरीज

Serial Killer Web Series: आज हम आपको एक ऐसे इंसान की कहानी के बारे में बताएंगे जिसकी हैवानियत जानकर पुलिस को भी यकीन नहीं हुआ. पुलिस ने जब इस किलर के घर पर छापा मारा तो उन्हें नर मुंडों की माला मिली.

author-image
Sezal Thakur
New Update
द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर

Serial Killer Web Series

Serial Killer Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की भरमार है. लेकिन कई बार लोग इतने ज्यादा कन्फ्यूज हो जाते हैं कि आखिर देखें क्या. लोग कई-कई घंटे बस सर्च करने में लग जाते हैं. ऐसे में अगर आपको थ्रिलर क्राइम और सीरियल किलर जैसा कंटेंट देखना पसंद हैं तो आज हम आपको एक ऐसे इंसान की कहानी के बारे में बताएंगे जिसकी हैवानियत जानकर पुलिस को भी यकीन नहीं हुआ. पुलिस ने जब इस किलर के घर पर छापा मारा तो उन्हें नर मुंडों की माला मिली. इसके बाद जो होता है जो जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस सच्ची घटना पर एक सीरीज बनाई गई, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Advertisment

क्या है इस सीरीज का नाम

साल 2022 नेटफ्लिक्स पर में रिलीज हुई सीरीज 'इंडियन प्रेडिटर: द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर' (Indian Predator: The Diary of a Serial Killer) खुली राजा कोलंदर उर्फ राम निरंजन नाम के  व्यक्ति की कहानी है, जिसने  दर्जनभर से ज्यादा लोगों को मार दिया था. इतना ही नहीं वो लोगों को मारकर उनकी खोपड़ी, आंतों को उबालकर जूस पिता था. पुलिस को उसके घर के बाहर पेड़ पर  नर मुंडों की माला भी लटकी हुई मिली थी. ये मामला तब सामने आया जब साल 2000 में एक नाम पत्रकार गायब हो गया था. इस सनसनीखेज सीरियल किलिंग्स ने हल्ला मचा दिया था. 

क्यों लोगों को मारता था राजा कोलंदर?

राजा कोलंदर  (Raja Kolander) आर्थिक रूप से सही थी. ना ही उसके परिवार में कोई दिक्कत थी, फिर वो लोगों को क्यों मारता था. ये तो जब आप ये सीरीज देखोंगे तब आपको पता चलेगा. सीरीज का अंत देख आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. राजा कालंदर की एक पत्नी भी थी, उसका क्या हुआ, वो उसके साथ इसमें मिली थी या नहीं ये भी आपको सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा. इस आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- लड़की को किया Kiss, एक्टर की सरेआम उतारी पैंट, इन विवादों ने किया इस एक्ट्रेस का करियर बर्बाद

Indian Predator: The Diary of a Serial Killer Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Serial Killer web series
      
Advertisment