लड़की को किया Kiss, एक्टर की सरेआम उतारी पैंट, इन विवादों ने किया इस एक्ट्रेस का करियर बर्बाद

Bollywood Actress Controversies: ज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने करियर के पीक पर कुछ ऐसी गलतियां कर दी थी, जिसकी वजह से उनकी इज्जत की धज्जियां उड़ गई थी.

Bollywood Actress Controversies: ज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने करियर के पीक पर कुछ ऐसी गलतियां कर दी थी, जिसकी वजह से उनकी इज्जत की धज्जियां उड़ गई थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Riya sen (1)

Bollywood Actress Controversies

Bollywood Actress Controversies: बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं हैं. कई ऐसे एक्टर-एक्ट्रेस है जो सिनेमा में कदम तो रख लेते हैं, लेकिन उसे कायम रखना मुश्किल हो जाता है. आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं. उन्होंने  बॉलीवुड और बंगाली फिल्मों में काम किया है, लेकिन अपनी फिल्मों से ज्यादा ये हसीना पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर कुछ ऐसी गलतियां कर दी थी, जिसकी वजह से उनकी इज्जत की धज्जियां उड़ गई थी. चलिए जानते हैं इस हसीना के बारे में...

Advertisment

कौन हैं ये हसीना?

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस रिया सेन की, जो आज 24 जनवरी को अपना 44वां जन्मदिन (Riya Sen Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने ने करियर की शुरुआत  फाल्गुनी पाठक के हिट सॉन्ग 'चूड़ी जो खनकी हाथों में' से की थी. ये गाना सुपरहिट रहा था और इसके बाद उन्होंने साल 1991 में आई फिल्म  'विषकन्या' से डेब्यू किया. उन्होंने स्टाइल', 'झंकार' और 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में काम किया था. हालांकि एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से ज्यादा  कॉन्ट्रोर्सी के चलते चर्चा में रही हैं. एक्ट्रेस के करियर को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उनका अश्मित पटेल संग  एमएमएस लीक हो गया था. . 90 सेकेंड के उस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. हालांकि एक्ट्रेस ने उसे झूठा बताया था.

को-एक्टर की सरेआम उतारी पैंट

वहीं, एक्ट्रेस एक पार्टी में लड़की को किस करने को लेकर भी खूब (Riya Sen Controversy) चर्चा में आई थी. उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. वहीं, एक्ट्रेस पर आरोप लगा था कि उन्होंने रागिनी MMS रिटर्न' के सेट पर इंटीमेट सीन के दौरान अपने  को-एक्टर की कैमरे के सामने पैंट उतार दी थी. वहीं एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ा एक विवाद ये भी रहा कि वो शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. बात में एक्ट्रेस ने साल 2017 में  शिवम तिवारी से शादी कर ली थी.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में सजने लगी सितारों की महफिल, अनुपम खेर-भाग्यश्री के बाद, जानें कौन कब लगाएगा संगम में डुबकी?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi riya sen Riya sen mms riya sen birthday special riya sen photos riya sen instagram
      
Advertisment