Bollywood Celebrities at Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेला चल रहा है. जो करीब डेढ़ महीने तक चलने वाला है. यहां देश-दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाने आ रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी सितारे प्रयागराज पहुंच रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) प्रयागराज पहुंची थी. उनके बाद एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी महाकुंभ में पहली बार स्नान किया. वहीं, एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) भी अपने पूरे परिवार के साथ महाकुंभ पहुंची. चलिए जानते हैं इनके बाद कौन-कौन सितारें महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचेंगे.
महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे ये सितारें
महाकुंभ में बड़े-बड़े राजनेता, उद्योगपति से लेकर मनोरंजन जगत के सितारे संगम में स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. प्रियंका चोपड़ा, अनुपम खेर और भाग्यश्री के बाद अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), श्वेता नंदा, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), ऐश्वर्या राय,राखी सावंत, विवेक ओबरॉय, राजपाल यादव, रवि किशन, आशुतोष राणा, रेणुका शहाणे जैसे कलाकारों का नाम शामिल है. इन स्टार्स के अलावा भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ, अक्षरा सिंह, रवि किशन का नाम भी सामने आ रहा है. वहीं कई गायक भी महाकुंभ में अपनी आवाज से समां बांध रहे हैं.
कौन कब पहुंचेगा संगम?
सितारों के नाम तो सामने आ गए हैं. हालांकि कौन स्टार कब प्रयागराज पहुंचेगा, इसे लेकर फिलहाल कोई तारीख सामने नहीं है. ना ही कलाकारों की ओर से इसे लेकर कुछ कहा गया है. लेकिन माना जा रहा है कि प्रियंका चोपड़ा और अनुपम खेर ने इसकी शुरुआत कर दी है और अब एक के बाद एक सितारों का मेला महाकुंभ में नजर आएगा. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब कोई मनोरंजन जगत से कुंभ पहुंच रहा है. इससे पहले अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी से लेकर प्रीति जिंटा तक कई स्टार्स कुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Oscar 2025 में नॉमिनेट हुई प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म, इस कैटेगरी के लिए हुआ नॉमिनेशन