Oscar 2025 में नॉमिनेट हुई प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म, इस कैटेगरी के लिए हुआ नॉमिनेशन

फिल्ममेकर गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘अनुजा’ को हाल ही में ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म को डायरेक्टर एडम जे ग्रेव्स ने हिंदी भाषा में बनाया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा

डायरेक्टर एडम जे ग्रेव्स की हिंदी भाषा में बनाई अमेरिकन फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एग्जक्यूट‍िव प्रोड्यूसर हैं. 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए गुरुवार को ऐलान कर दिया गया. बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में अलग-अलग देशों की 180 फिल्मों के बीच तगड़ा मुकाबला था. इनमें से महज पांच फिल्में ही फाइनल राउंड में जगह बना पाई हैं.

Advertisment

 ये फिल्में रही नाकाम

ऑस्कर 2025 में इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की दो फिल्में- डायरेक्टर संध्या सूरी की संतोष और डायरेक्टर पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' से नॉमिनेशन की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि ये दोनों ही फिल्में नॉमिनेशन पाने में नाकाम रहीं.  इस लिस्ट में पहुंची इन पांच फिल्मों में भारतीय फिल्म  ‘अनुजा’ के साथ ‘एलियन’, ‘रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘अ मैन हू वुड नॉट रीमेन साइलेंट’ को शामिल किया गया है. वहीं ये गुनीत मोंगा के लिए ऑस्कर में ये तीसरी बार नॉमिनेशन है. 

क्या हैं फिल्म की कहानी 

ग्रेव्स की बनाई  'अनुजा' एक लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म है. जिसकी कहानी एक 9 साल की अनुजा नाम की बच्ची के बारे में है, जो कि अपनी बड़ी बहन पलक के साथ एक कपड़ों की फैक्ट्री में काम करती है. फिल्म की कहानी में 9 साल की अनुजा की जर्नी को दिखाया जाता है. उसे अपनी जिंदगी में एक बड़ा निर्णय लेना है, जिसका असर उसके भविष्य के साथ-साथ उसके परिवार पर भी होगा.

इस दिन होगा आयोजन

ऑस्कर 2025 को कॉनन ओ ब्रायन होस्ट करेंगे. कॉनन ओ ब्रायन के लिए ऑस्कर के मंच पर ये पहला मौका होगा. 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन 2 मार्च को लॉस एंजेल्स के डॉल्बे थिएटर में किया जाएगा. बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो एक्ट्रेस इन दिनों मुंबई में हैं. हाल ही में हैदराबाद के फेमस बालाजी मंदिर में भी पहुंची थी. जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की थी. 

ये भी पढे़ं - धनश्री संग तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल ने किया ऐसा पोस्ट, बोले- 'मुझे खुद पर...'

oscar 2025 guneet monga oscar Entertainment News in Hindi Anuja Oscar 2025 guneet monga मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें actress Priyanka Chopra
      
Advertisment