मेरठ की मुस्कान पर बन गई वेब सीरीज, दिखेगा 'हनीमून से हत्या' का सफर, जानिए कब होगी रिलीज?

Web Series on Meerut Muskan Neela Drum Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड को देश आज भी नहीं भूला है. वहीं अब इस सच्ची घटना से प्रेरित एक वेब डॉक्यूमेंट्री सीरीज जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है.

Web Series on Meerut Muskan Neela Drum Case: मेरठ के सौरभ हत्याकांड को देश आज भी नहीं भूला है. वहीं अब इस सच्ची घटना से प्रेरित एक वेब डॉक्यूमेंट्री सीरीज जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Web Series honeymoon se hatya on Meerut Muskan neela drum Case

Web Series on Meerut Muskan Neela Drum Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड को देश आज भी नहीं भूला है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. वहीं अब इस सच्ची घटना से प्रेरित एक वेब डॉक्यूमेंट्री सीरीज जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है. जी हां, ZEE5 एक ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्री सीरीज लेकर आ रहा है, जिसका नाम ‘हनीमून से हत्या’ है. यह सीरीज उन वैवाहिक हत्याओं पर आधारित है, जिनमें पत्नियों द्वारा अपने पतियों की हत्या की गई. मेरठ के सौरभ हत्याकांड को भी इसमें प्रमुख रूप से शामिल किया गया है.

Advertisment

इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज

‘हनीमून से हत्या’ को 9 जनवरी 2026 से ZEE5 पर स्ट्रीम किया जाएगा. यह हिंदी भाषा में उपलब्ध होगी और इसमें कुल पांच एपिसोड शामिल हैं. सीरीज शादी की शुरुआत से लेकर अपराध तक की पूरी यात्रा को दिखाती है.

सच्ची घटनाओं पर आधारित डॉक्यूमेंट्री

ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इसमें इंटरव्यू के साथ-साथ रिक्रिएशन (अभिनय के जरिए घटनाओं को दिखाना) का सहारा लिया गया है. इसमें उन महिलाओं की कहानियां सामने लाई गई हैं, जिन्होंने अपने पतियों की हत्या की. सीरीज सिर्फ अपराध तक सीमित नहीं रहती, बल्कि उन परिस्थितियों, मानसिक दबावों और जटिल कारणों की भी पड़ताल करती है, जो इन घटनाओं के पीछे रहे.

रिश्तों के पीछे छिपे काले सच

‘हनीमून से हत्या’ यह दिखाने की कोशिश करती है कि कैसे दिखने में सामान्य और खुशहाल शादियों के भीतर गहरे तनाव, विश्वासघात और लंबे समय से दबे घाव छिपे हो सकते हैं. यह सीरीज इस पहलू को भी उजागर करती है कि किस तरह एक घर अपराध स्थल में बदल जाता है और एक रिश्ता हिंसक अंत तक पहुंच जाता है.

ये भी पढ़ें: 'आजादी दिला सकते हैं, तो खुद के लिए लड़ भी सकते हैं', Border 2 के इवेंट पर बांग्लादेश पर बोले वरुण धवन

Saurabh Muskan
Advertisment