/newsnation/media/media_files/2025/10/04/was-zubeen-garg-manager-poisoning-him-this-man-reveals-secrets-about-singer-death-2025-10-04-17-51-20.jpg)
Zubeen Garg Death Case
Zubeen Garg Death Case: 19 सितंबर को देश के मशहूर सिंगर और म्यूजिक आइकॉन जुबीन गर्ग के अचानक निधन की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था. शुरुआती तौर पर इसे एक हादसा बताया गया था, लेकिन अब इस मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है. अब जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या की साजिश का शक जताया जा रहा है, और इस सिलसिले में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या जुबीन गर्ग को जहर दिया गया था?
एक की रिपोर्ट के अनुसार, जुबीन गर्ग के करीबी और बैंडमेट शिखर ज्योति गोस्वामी ने ये सनसनीखेज दावा किया है कि जुबीन को जहर देकर मारा गया. उनका आरोप है कि ये साजिश जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और एक इवेंट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंता द्वारा रची गई थी. शिखर ज्योति ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को दिए गए बयान में कहा कि ये साजिश जानबूझकर एक विदेशी लोकेशन पर रची गई ताकि मामले को दुर्घटना दिखाया जा सके.
मैनेजर की संदिग्ध गतिविधियां
यॉट पर कंट्रोल- स्कूबा डाइविंग के दौरान मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने जबरदस्ती यॉट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया, जिससे यॉट खतरनाक रूप से डगमगाने लगी और सभी की जान खतरे में पड़ गई.
ड्रिंक्स की व्यवस्था- उन्होंने बताया कि मैनेजर ने आयोजकों को ड्रिंक्स की व्यवस्था करने से मना कर दिया और खुद सारा इंतजाम किया.
विडियो ना शेयर करने का आदेश- मैनेजर ने शिखर को यॉट के किसी भी वीडियो को किसी से शेयर करने से साफ मना किया था.
मौत के वक्त की हालत- शिखर के अनुसार, जुबीन गर्ग के अंतिम पलों में वो सांस लेने की कोशिश कर रहे थे और उनके मुंह और नाक से झाग निकल रही थी. मैनेजर ने इसे एसिड रिफ्लक्स बताकर सबको शांत रहने को कहा और ‘जाबो दे, जाबो दे’ (उसे जाने दो) चिल्ला रहा था.
डूबने से मौत की आशंका खारिज
शिखर ज्योति ने ये भी दावा किया कि जुबीन गर्ग एक एक्सपर्ट स्विमर और स्कूबा डाइवर थे. उन्होंने खुद शिखर और मैनेजर को स्विमिंग की ट्रेनिंग दी थी. ऐसे में ये मानना कि उनकी मौत डूबने से हुई, पूरी तरह गलत है.
मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा गिरफ्तार
रिपोर्ट के अनुसार, जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा को 1 अक्टूबर को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने गिरफ्तार कर लिया. उन्हें हत्या, गैर इरादतन हत्या और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया है. रिमांड नोट में ये भी उल्लेख किया गया है कि सिद्धार्थ शर्मा जांच के दौरान लिकर सप्लाई और अन्य गतिविधियों पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
ये भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस संध्या शांताराम का निधन, 87 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा