मशहूर एक्ट्रेस संध्या शांताराम का निधन, 87 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Sandhya Shantaram Death: दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम का निधन हो गया है. उन्होंने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. हालांकि, उनके निधन का कारण अभी तक पता नहीं चला है.

Sandhya Shantaram Death: दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम का निधन हो गया है. उन्होंने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. हालांकि, उनके निधन का कारण अभी तक पता नहीं चला है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Famous actress Sandhya Shantaram passes away at age 94

Sandhya Shantaram Death

Sandhya Shantaram Death: इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि दिग्गज एक्ट्रेस संध्या शांताराम का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. हालांकि, उनके निधन का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन खबर है कि वो उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी. वहीं आपको बता दें कि उनका अंतिम संस्कार आज शिवाजी पार्क स्थित वैकुंठ धाम में किया गया.

Advertisment

इंडस्ट्री में शोक की लहर

नवरंग फिल्म के होली के गाने 'अरे जा रे हट नटखट' से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली लोकप्रिय एक्ट्रेस संध्या शांताराम ने दुनिया को अलविदा कह दिया. BJP के नेता आशीष शेलार ने ये दुखद जानकारी साझा की और शोक व्यक्त किया. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर है. संध्या का योगदान फिल्म इंडस्ट्री में खास रहा. उन्होंने अभिनय के साथ ही अपने डांस से भी लोकप्रियता हासिल की. 

पिंजरा में अपनी एक्टिंग से जीता दिल

आपको बता दें कि फिल्म निर्माता वी. शांताराम उनके पति थे. संध्या उनकी प्रेरणा और अपने आप में एक लीड एक्ट्रेस दोनों थीं. उन्हें मराठी क्लासिक 'पिंजरा' में उनके काम के लिए पहचाना गया, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब सराहना की गई. 'दो आंखें बारह हाथ' में उन्होंने अभिनय और डांस से सबका दिल जीत लिया.

कई भाषाओं में किया काम

एक्ट्रेस संध्या शांताराम ने अपने करियर में कई भाषाओं में काम किया. 'नौरंग' में उन्होंने 'आरे जा रे नटखट' गाने में एक यादगार परफॉर्मेंस दी जो आज भी लोगों की जुबां रहता है. 'झनक झनक पायल बाजे' में उन्होंने अपने शास्त्रीय डांस की कला को दिखाया, जो उनके काम में लाई गई सांस्कृतिक गहराई को दर्शाता है. सालों से संध्या पारंपरिक और मॉडर्न सिनेमा को जोड़ने वाली भूमिकाओं के लिए जानी जाती रहीं.

ये भी पढ़ें: Farhan Akhtar के साथ हुई लाखों रुपये की धोखाधड़ी, एक्टर के ड्राइवर ने किया बड़ा फ्रॉड

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news Entertainment News in Hindi Sandhya shantaram Movies Actress Sandhya shantaram passes away Sandhya Shantaram Death
Advertisment