/newsnation/media/media_files/2025/10/04/farhan-akhtar-driver-fraud-rs-12-lakhs-to-actor-filed-case-against-him-2025-10-04-15-58-51.jpg)
Farhan Akhtar Driver Fraud Case
Farhan Akhtar Driver Fraud Case: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और उनकी मां हनी ईरानी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. फरहान के घर में काम कर रहे ड्राइवर ने बिना जानकारी के एक्टर के नाम से जारी कार्ड का उपयोग कर पैसे की धोखाधड़ी की है. पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है.
बांद्रा पुलिस ने बताया कि फरहान की मां हनी ईरानी की मैनेजर दीया भाटिया ने शिकायत दर्ज कराई है. दीया भाटिया ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर और एक पेट्रोल पंप कर्मचारी मिलकर करीब 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं. ड्राइवर हनी ईरानी की गाड़ियों में पेट्रोल के बहाने पेट्रोल पंप जाता था और कार्ड स्वाइप करता था, लेकिन गाड़ी में पेट्रोल भरवाता नहीं था. पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी को ड्राइवर कमीशन के तौर पर हिस्सा भी देता था.
पेट्रोल पंप के कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार, गाड़ी में केवल 35 लीटर पेट्रोल भरने की क्षमता है, जबकि खाते में 62 लीटर पेट्रोल-डीजल का बिल दिखाया जाता था. पुलिस ने ड्राइवर और बांद्रा झील के पास स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि उसे ये कार्ड 2022 में फरहान के पूर्व ड्राइवर से मिला था. ड्राइवर पेट्रोल पंप से बिना पेट्रोल डाले कैश लेता था और दैनिक लगभग 1000 से 1500 रुपये की रकम में से हिस्सा कर्मचारी को देता था.
जानकारी के अनुसार, हनी ईरानी फरहान अख्तर की मां और जावेद अख्तर की पहली पत्नी हैं. जावेद अख्तर और हनी ईरानी का तलाक 1985 में हुआ था. तलाक के बाद जावेद अख्तर ने शबाना आजमी से शादी कर ली थी, लेकिन फरहान अख्तर और शबाना आजमी के बीच अच्छा रिश्ता है.
फरहान अख्तर का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म '120 बहादुर' का पोस्टर और टीजर रिलीज हो चुका है. ये फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है और ये 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.