/newsnation/media/media_files/2025/10/04/anshula-kapoor-shared-engagement-photos-with-rohan-thakkar-arjun-kapoor-became-emotional-khushi-and-2025-10-04-14-44-59.jpg)
Anshula Kapoor Engagement Pics
Anshula Kapoor Engagement Pics: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने 2 अक्टूबर 2025 को अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग इंटीमेट सगाई कर ली. ये खास मौका मुंबई के बांद्रा स्थित उनके पिता बोनी कपूर के घर पर आयोजित किया गया, जहां पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ. ऐसे में अब अंशुला ने अपने सोशल मीडिया पर सगाई की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
इमोशनल हुए अर्जुन कपूर
आपको बता दें कि अंशुला ने सगाई के दो दिन बाद सगाई की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं हैं. इन तस्वीरों में वो अपने भाई अर्जुन कपूर, सौतेली बहनों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर, और पिता बोनी कपूर के साथ नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में अर्जुन कपूर रोहन ठक्कर का 'टीका' करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक एक दूसरी फोटो में वो अंशुला का हाथ थामे इमोशनल अंदाज में खड़े हैं.
बोनी कपूर ने बेटी और दामाद को दिया आशीर्वाद
तस्वीरों में बोनी कपूर अपनी बेटी और होने वाले दामाद के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. एक फोटो में वो दोनों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते दिखते हैं, तो दूसरी तस्वीर में वे अंशुला संग डांस करते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं एक फैमिली फोटो में बोनी कपूर अपने सभी बच्चों- अर्जुन, अंशुला, जाह्नवी, और खुशी के साथ रोहन ठक्कर के साथ पोज करते हुए दिख रहे हैं.
खुशी और जाह्नवी कपूर ने भी अंशुला की खुशी में पूरी तरह से हिस्सा लिया. तस्वीरों में वो अपनी बहन और रोहन के साथ पोज करती हुई दिखीं. एक फोटो में तीनों बहनें मुस्कुराती हुई नजर आईं. वहीं अंशुला ने अपनी दिवंगत मां मोना शौरी कपूर को भी इस खास मौके पर याद किया. सगाई में एक कुर्सी पर उनकी मां की एक फ्रेम की हुई तस्वीर रखी गई थी. अंशुला ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे उनकी मां हर पल उनके साथ मौजूद थीं.
फैमिली फोटोज में दिखा प्यार और अपनापन
इस समारोह में सोनम कपूर, रिया कपूर, शनाया कपूर सहित पूरा कपूर परिवार अंशुला की खुशी में शामिल हुआ. अंशुला ने इंस्टाग्राम पर सभी की एक खूबसूरत फैमिली पिक्चर साझा करते हुए लिखा, '02/10/2025 - ये सिर्फ हमारा 'गोर धना' नहीं था, बल्कि हर छोटी-छोटी बात में झलकता प्यार था. रो के पसंदीदा शब्द हमेशा से 'हमेशा और हमेशा के लिए' रहे हैं और आज, वो सबसे प्यारे तरीके से सच्चे लगने लगे. उसका प्यार मुझे यकीन दिलाता है कि परियों की कहानियां सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि ऐसे ही पलों में ज़िंदा रहती हैं.'
'हंसी, गले लगने, दुआओं और उन लोगों से भरा कमरा जो हमारी दुनिया को भरा-भरा महसूस कराते हैं. और फिर, मां का प्यार... चुपचाप हमें अपने आगोश में ले लेता है. उनकी मौजूदगी हर जगह महसूस हो रही थी. बस इतना याद है कि मैं इधर-उधर देखती और सोचती- हमेशा के लिए ऐसा ही महसूस होना चाहिए. रब रखा.'
कब होगी शादी?
अंशुला और रोहन की पहली मुलाकात 2022 में एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. जुलाई 2025 में रोहन ने अंशुला को प्रपोज किया और अब ये कपल सगाई के बाद शादी की तैयारियों में जुटा है. उम्मीद है कि दोनों इस साल के लास्ट तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर से सरेआम गले मिली दीपिका पादुकोण, वीडियो देख लोग बोले- 'आलिया, मैं तो ये सब ना सहती'