रणबीर कपूर से सरेआम गले मिली दीपिका पादुकोण, वीडियो देख लोग बोले- 'आलिया, मैं तो ये सब ना सहती'

Deepika Padukone Ranbir Kapoor Video Viral: लंबे समय बाद दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को एक साथ देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

Deepika Padukone Ranbir Kapoor Video Viral: लंबे समय बाद दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर को एक साथ देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Deepika Padukone publicly hugged Ranbir Kapoor video viral people said Alia I wouldnt have tolerated

Deepika Padukone Ranbir Kapoor Video Viral

Deepika Padukone Ranbir Kapoor Video Viral: कभी रियल लाइफ कपल रह चुके बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक बार फिर साथ नजर आए हैं. जी हां, लंबे समय बाद दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी हिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी ये जोड़ी, एक बार फिर कैमरों की नजर में आई, तो फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं.

Advertisment

एयरपोर्ट पर दिखी गहरी बॉन्डिंग

एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दीपिका और रणबीर बग्गी में बैठकर एक-दूसरे से गले मिलते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वहीं बाहर निकलते समय भी दोनों लगभग साथ दिखे और गले लगाकर एक-दूसरे को अलविदा कहा. वहां मौजूद पैपराजी ने इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद कर लिया.

सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शंस

दीपिका-रणबीर को यूं साथ देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. एक यूजर ने लिखा, 'आलिया, ये सब मैं तो ना सहती.' वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, 'दोनों अब अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, ये नॉर्मल बिहेवियर है.' कई फैंस ने तो ये तक अनुमान लगा लिया कि 'ये जवानी है दीवानी 2' बनने जा रही है. कुछ ने पूछा, 'क्या दोनों फिर से साथ फिल्म कर रहे हैं? पैचअप हुआ है क्या?' इस अचानक हुई मुलाकात ने दीपिका और रणबीर के फैंस को एक बार फिर एक्साइटेड कर दिया है.

ये भी पढ़ें: 'आप मरने वाले हो?', हमला होने के बाद तैमूर ने पापा सैफ से पूछ लिया था ये सवाल, फिर एक्टर ने बेटे से कही ये बात

Bollywood News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Alia Bhatt deepika padukone ranbir kapoor Deepika Padukone Ranbir Kapoor Video Viral
Advertisment