/newsnation/media/media_files/2025/10/04/deepika-padukone-publicly-hugged-ranbir-kapoor-video-viral-people-said-alia-i-wouldnt-have-tolerated-2025-10-04-13-25-56.jpg)
Deepika Padukone Ranbir Kapoor Video Viral
Deepika Padukone Ranbir Kapoor Video Viral: कभी रियल लाइफ कपल रह चुके बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर एक बार फिर साथ नजर आए हैं. जी हां, लंबे समय बाद दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. 'ये जवानी है दीवानी' और 'तमाशा' जैसी हिट फिल्मों में साथ नजर आ चुकी ये जोड़ी, एक बार फिर कैमरों की नजर में आई, तो फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं.
एयरपोर्ट पर दिखी गहरी बॉन्डिंग
एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दीपिका और रणबीर बग्गी में बैठकर एक-दूसरे से गले मिलते और बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वहीं बाहर निकलते समय भी दोनों लगभग साथ दिखे और गले लगाकर एक-दूसरे को अलविदा कहा. वहां मौजूद पैपराजी ने इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद कर लिया.
सोशल मीडिया पर फैंस के मजेदार रिएक्शंस
दीपिका-रणबीर को यूं साथ देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. एक यूजर ने लिखा, 'आलिया, ये सब मैं तो ना सहती.' वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा, 'दोनों अब अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, ये नॉर्मल बिहेवियर है.' कई फैंस ने तो ये तक अनुमान लगा लिया कि 'ये जवानी है दीवानी 2' बनने जा रही है. कुछ ने पूछा, 'क्या दोनों फिर से साथ फिल्म कर रहे हैं? पैचअप हुआ है क्या?' इस अचानक हुई मुलाकात ने दीपिका और रणबीर के फैंस को एक बार फिर एक्साइटेड कर दिया है.