/newsnation/media/media_files/2025/10/04/saif-ali-khan-revealed-taimur-asked-are-you-going-to-die-after-attack-2025-10-04-12-38-57.jpg)
Taimur Ali Khan Reaction on Saif Ali Khan Attack
Taimur Ali Khan Reaction: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उस दर्दनाक घटना का जिक्र किया, जिसमें इस साल की शुरुआत में उन पर चाकू से हमला हुआ था. उन्होंने बताया कि हमलावर ने उन पर बचने की कोशिश में छह बार चाकू से वार किया था, जिसमें सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. सैफ ने इस घटना को ट्विंकल खन्ना और काजोल के साथ उनके शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में साझा किया. आपको बता दें कि ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है, और इसके आने वाले तीसरे एपिसोड में सैफ अली खान और अक्षय कुमार बतौर मेहमान शामिल होंगे.
बेटे तैमूर का भावुक रिएक्शन
शो के दौरान सैफ ने बताया कि घटना के बाद जब वो खून से लथपथ घर पहुंचे, तो उनके बेटे तैमूर अली खान ने उन्हें देखकर चौंकाने वाला सवाल किया. सैफ ने कहा, 'मेरे पैर पर भी चाकू लगा था और हर तरफ खून फैला हुआ था. तैमूर ने मुझे ऊपर सीढ़ियों से देखा और पूछा- 'क्या आप मरने वाले हो?' मैंने जवाब में कहा- 'मुझे ऐसा नहीं लगता.'
सैफ इसे बहुत ही नॉर्मल तरीके से बता रहे थे और ये बात सुनकर काजोल इंप्रेस हो गईं. उन्होंने उठकर सैफ को गले लगा लिया और कहा- तुम रियल हीरो हो. वहीं दूसरी तरफ सैफ की बातें सुनकर ट्विंकल खन्ना चौंक गईं. वो बैठे हुए बहुत ध्यान से सब सुन रही थीं.
मजेदार होने वाला है अगला एपिसोड
इस एपिसोड में न सिर्फ सैफ, बल्कि अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. दोनों सितारे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई मजेदार और अनसुनी बातें दर्शकों के साथ साझा करेंगे. एपिसोड अगले गुरुवार को स्ट्रीम किया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि ये दर्शकों को खूब पसंद आएगा.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की डांट से फूट-फूटकर रोए मृदुल तिवारी, भाईजान ने नेहल को भी लगाई फटकार