'आप मरने वाले हो?', हमला होने के बाद तैमूर ने पापा सैफ से पूछ लिया था ये सवाल, फिर एक्टर ने बेटे से कही ये बात

Taimur Ali Khan Reaction on Saif Ali Khan Attack: हल ही में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बताया कि जब उनपर हमला हुआ हुआ था, तब उनके बेटे तैमूर का क्या रिएक्शन था.

Taimur Ali Khan Reaction on Saif Ali Khan Attack: हल ही में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान बताया कि जब उनपर हमला हुआ हुआ था, तब उनके बेटे तैमूर का क्या रिएक्शन था.

author-image
Uma Sharma
New Update
Saif Ali Khan revealed Taimur asked Are you going to die after attack

Taimur Ali Khan Reaction on Saif Ali Khan Attack

Taimur Ali Khan Reaction: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उस दर्दनाक घटना का जिक्र किया, जिसमें इस साल की शुरुआत में उन पर चाकू से हमला हुआ था. उन्होंने बताया कि हमलावर ने उन पर बचने की कोशिश में छह बार चाकू से वार किया था, जिसमें सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. सैफ ने इस घटना को ट्विंकल खन्ना और काजोल के साथ उनके शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में साझा किया. आपको बता दें कि ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है, और इसके आने वाले तीसरे एपिसोड में सैफ अली खान और अक्षय कुमार बतौर मेहमान शामिल होंगे.

Advertisment

बेटे तैमूर का भावुक रिएक्शन

शो के दौरान सैफ ने बताया कि घटना के बाद जब वो खून से लथपथ घर पहुंचे, तो उनके बेटे तैमूर अली खान ने उन्हें देखकर चौंकाने वाला सवाल किया. सैफ ने कहा, 'मेरे पैर पर भी चाकू लगा था और हर तरफ खून फैला हुआ था. तैमूर ने मुझे ऊपर सीढ़ियों से देखा और पूछा- 'क्या आप मरने वाले हो?' मैंने जवाब में कहा- 'मुझे ऐसा नहीं लगता.'

सैफ इसे बहुत ही नॉर्मल तरीके से बता रहे थे और ये बात सुनकर काजोल इंप्रेस हो गईं. उन्होंने उठकर सैफ को गले लगा लिया और कहा- तुम रियल हीरो हो. वहीं दूसरी तरफ सैफ की बातें सुनकर ट्विंकल खन्ना चौंक गईं. वो बैठे हुए बहुत ध्यान से सब सुन रही थीं.

मजेदार होने वाला है अगला एपिसोड

इस एपिसोड में न सिर्फ सैफ, बल्कि अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. दोनों सितारे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई मजेदार और अनसुनी बातें दर्शकों के साथ साझा करेंगे. एपिसोड अगले गुरुवार को स्ट्रीम किया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि ये दर्शकों को खूब पसंद आएगा.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की डांट से फूट-फूटकर रोए मृदुल तिवारी, भाईजान ने नेहल को भी लगाई फटकार

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Too Much With Kajol and Twinkle akshay-kumar Saif Ali Khan saif ali khan attack Taimur Ali Khan Reaction on Saif Ali Khan Attack
Advertisment