देशमुख परिवार की बहू बनने से पहले जेनेलिया डिसूजा ने इस एक्टर संग की थी शादी? सालों बाद एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Genelia D'Souza Accidental Marriage: जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की लव-स्टोरी से लेकर शादी तक के बारे में सब जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेनेलिया, रितेश से शादी करने के पहले किसी और एक्टर संग शादी कर चुकी थीं.

Genelia D'Souza Accidental Marriage: जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की लव-स्टोरी से लेकर शादी तक के बारे में सब जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेनेलिया, रितेश से शादी करने के पहले किसी और एक्टर संग शादी कर चुकी थीं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-19-Jun-2025-03-47-PM-1892

रितेश से पहले जेनेलिया ने किससे की थी शादी?

Genelia D'Souza Accidental Marriage: जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख बाॅलीवुड के पावर कपल कहलाते हैं, दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. जेनेलिया और रितेश की मुलाकात फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. दोनों ने करीब 9 साल तक डेटिंग की और फिर शादी के बंधंन में बंध गए. वहीं शादी के 12 साल बाद भी दोनों के बीच प्यार कम नहीं हुआ है. यह बात लोगों को हैरान कर देती है कि आखिर कैसे दोनों के बीच आज भी वैसा ही प्यार है, जैसा शुरुआत में था.  

Advertisment

रितेश से पहले जेनेलिया ने किससे की थी शादी?

रितेश के अलावा जेनेलिया का नाम कभी किसी और एक्टर संग नहीं जुड़ा, लेकिन एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबरे थीं कि वह रितेश से शादी करने से पहले किसी और एक्टर संग शादी के बंधंन में बंध चुकी हैं. जी हां, एक्ट्रेस के बारे में ऐसा कहा जाता है कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गलती से उनकी किसी एक्टर संग शादी हो गई थी.

ये घटना फिल्म 'फोर्स' के दौरान हुई थी, जिसमें एक्ट्रेस जॉन अब्राहम के साथ नजर आई थीं. कहा जाता है कि इस फिल्म के सेट पर शादी वाले सीक्वेंस के दौरान जेनेलिया और जॉन की गलती से शादी हो गई थी. क्योंकि सेट पर बुलाए गए पंडित भी असली थे और उनके द्वारा बोले गए मंत्र भी. इतना ही नहीं दोनों सात फेरे भी लिए थे और एक-दूसरे को जयमाला पहनाई और मंगलसूत्र की रस्म भी हुई थी. ऐसे ही गलती-गलती में दोनों की असली शादी हो गई. 

MixCollage-19-Jun-2025-03-48-PM-29

जेनेलिया ने बताई जाॅन संग शादी की सच्चाई

लेकिन अब हाल ही में जेनेलिया ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में अपने करियर की सबसे अजीब अफवाहों में से एक पर रिएक्ट किया है और इसके पीछे की सच्चाई बताई है. जेनेलिया ने जाॅन संग शादी की खबरों पर बात करते हुए कहा कि 'इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. हमारी कोई शादी नहीं हुई.'

इसी के साथ जेनेलिया ने ये भी साफ किया कि ये सारी खबरें उनके या जॉन की तरफ से नहीं फैलाई गई थीं, बल्कि ये सारी अफवाहें पीआर द्वारा फैलाई गई थीं. इसलिए उनका इन खबरों से कोई लेना-देना नहीं था. जब इस फिल्म की शूटिंग हुई जेनेलिया, रितेश देशमुख के साथ रिलेशनशिप में थीं और इसी फिल्म के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली थी. वहीं  जॉन की शादी प्रिया रुंचाल से हुई है.

ये भी पढ़ें- किस वजह से लापता होना चाहते थे अभिषेक बच्चन अब हुआ रिवील, एक्टर ने नई पोस्ट में खोला राज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Genelia D Souza Sitare Zameen Par Ritiesh Deshmukh genelia d souza john abraham marriage Genelia D’Souza clears rumours about marrying John Abraham
      
Advertisment