/newsnation/media/media_files/2025/06/19/abhishek-bachchan-reveal-why-he-wanted-to-go-missing-actor-revealed-the-big-secret-in-new-post-2025-06-19-15-23-22.jpg)
Abhishek Bachchan New Post
Abhishek Bachchan New Post: इन दिनों अभिषेक बच्चन 'हाउसफुल 5' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं हाल ही में अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गए. उनके इस पोस्ट ने लोगों के बीच खलबली मचा दी थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा था कि वह लापता होना चाहते हैं. ऐसे में अब एक्टर ने खुलासा कर दिया है कि उन्होंने इस पोस्ट को किस वजह से शेयर किया था. तो फिर चलिए बिना देरी किए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने इस पोस्ट को लेकर क्या कहा है?
अभिषेक की नई फिल्म का पोस्टर
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए पोस्टर शेयर किया है. फिल्म का नाम 'कालीधर लापता' है. वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप. कभी-कभी खो जाना कोई दिक्कत नहीं है. यहीं से रियल स्टोरी शुरू होती है. सपनों से भरा हुआ, ट्विस्ट और लोग जिनकी वजह से ये सब हुआ. फिल्म का प्रीमियर 4 जुलाई को होने वाला है.'
'अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं'
वहीं आपको बता दें कि इससे पहले जो अभिषेक बच्चन ने पोस्ट शेयर किया था उसमें उन्होंने लिखा था कि, मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं. जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए. अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं.'
आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की हाल ही में फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज हुई है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जी हां, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की है और इसमें अभिषेक के साथ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख के साथ -साथ कई स्टार्स लीड रोल में थे.
ये भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2: अजय देवगन ने मूंछों को ताव देते हुए किया ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज का ऐलान