Son Of Sardaar 2: अजय देवगन ने मूंछों को ताव देते हुए किया ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज का ऐलान

अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें अजय एक बार फिर पंजाबी लुक में खूब जच रहे हैं. वहीं इस पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.

अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें अजय एक बार फिर पंजाबी लुक में खूब जच रहे हैं. वहीं इस पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projectsdc d

दमदार अंदाज में दिखे अजय देवगन

Son Of Sardaar 2: संजय दत्त, अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला स्टारर साल 2012 में आई हिट कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'सन ऑफ सरदार' को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म में सरदार के किरदार में अजय को लोगों ने खूब प्यार दिया था. इसी प्यार को देखते हुए मेकर्स 13 साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच अब हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फर्स्ट लुक शेयर कर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.

Advertisment

दमदार अंदाज में दिखे अजय देवगन

'सन ऑफ़ सरदार 2' की जो पहली झलक सामने आ गई हैं, उसमें अजय देवगन काफ़ी दमदार अवतार में नज़र आ रहे हैं. एक्टर लेदर जैकेट पहने हुए, दो युद्धक टैंकों के ऊपर खड़े होकर अपने एक हाथ से मूंछों को ताव देते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर के इस लुक को देख ऐस लग रहा है मानो वह फूल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. वहीं मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- "सरदार की वापसी". वहीं फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर सामने आने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.  

इस दिन रिलीज होगी 'सन ऑफ सरदार 2'

अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है-  'सरदार की वापसी, 'सन ऑफ सरदार 2' 25 जुलाई को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में.सरदार बैक, 'सन ऑफ सरदार 2'.' बता दें कि फिल्म के फर्स्ट पार्ट में सोनाक्षी सिन्हा ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू के किरदार में नजर आए थे. वहीं अपकमिंग सीक्वल में, संजय दत्त डॉन के रूप में कमबैक करेंगे, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

ये भी पढ़ें- हिना खान ने दिखाया बेडरूम में पति राॅकी कैसे फूलों की तरह रखते हैं उनका ख्याल, कपल का प्यार देख फैंस का पसीजा दिल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sanjay Dutt Ajay Devgn latest entertainment news Son of Sardaar 2 ajay devgn son of sardaar 2 Son of Sardaar 2 announces release date
      
Advertisment