हिना खान ने दिखाया बेडरूम में पति राॅकी कैसे फूलों की तरह रखते हैं उनका ख्याल, कपल का प्यार देख फैंस का पसीजा दिल

Hina khan video: हिना खान ने हाल ही में अपरने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिना खान के पति उनके पैरों की मालिश करते नजर आ रहे हैं. ये नजारा देख फैंस इस कपल पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

Hina khan video: हिना खान ने हाल ही में अपरने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हिना खान के पति उनके पैरों की मालिश करते नजर आ रहे हैं. ये नजारा देख फैंस इस कपल पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project dsv ds

हिना का बेडरूम में राॅकी इस तरह रखते हैं ख्याल

Hina khan video: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर पहचान बनाने वाली हिना खान इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में हिना ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर हर किसी को चौंका दिया. दोनों सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. अब आखिरकार उन्होंने हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया है. इसी बीच, हिना ने अपने पति के साथ एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस कपल पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. 

Advertisment

हिना का बेडरूम में राॅकी इस तरह रखते हैं ख्याल 

हिना ने जो वीडियो शेयर किया है वो उनके बेडरूम का है, जिसमें वह बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं, जबकि उनके पति राॅकी उनके पैरों की मालिश करते हुए दिख रहे हैं. देखिए किस तरह कैंसर से जंग के बीच रॉकी हिना की हर तरह से सेवा कर रहे हैं. हिना कई मौके पर ये बता भी चुकी हैं कि राॅकी किस तरह से हर कदम पर उनके साथ रहते हैं उनका ख्याल रखते हैं. अब हिना ने ये वीडियो शेयर करके ये दिखा भी दिया है कि उन्हें राॅकी से बेहरत पति नहीं मिल सकता था. राॅकी का हिना के लिए ये प्यार देख फैंस का दिल भी पसीज उठा है.  

'फूल की तरह रखने वाला ढूंढो' 

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना ने उसपर नोट लिखा है, 'फूल देने वाला नहीं, फूल की तरह रखने वाला ढूंढो.' वहीं हिना खान ने कैप्शन में लिखा है, 'शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुकून भी तो दिया. यह रॉकी की रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा है. हम सब ठीक करेंगे. हां, बिल्कुल करेंगे. मुकम्मल शिफा इंशाअल्लाह. इसके लिए सिर्फ ऊपर वाले का आभार जता सकती हूं.'

हिना के वीडियो पर फैंस हारे दिल

हिना का ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. इस वीडियो को देख हिना के फैंस कह रहे हैं कि उन्होंने जरूर पिछले जनम में कोई पुण्य किए होंगे, जो उन्हें रॉकी जायसवाल जैसा पति मिला. एक फैन का कमेंट है, 'कितना प्यार है आप दोनों के बीच. कभी-कभी डर लगता है कि कहीं नजर न लग जाए. भगवान इन दोनों को बुरी नजर से दूर रखना.' एक और कमेंट है, 'रॉकी जैसा पार्टनर मिला है, तुम इस दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की हो.'  

ये भी पढ़ें- 60 की उम्र में इस एक्टर ने 11 साल छोटी महिला से रचाई थी शादी, बुढ़ापे में घर बसाने को लेकर हुए थे खूब ट्रोल

Entertainment News in Hindi Viral Video latest entertainment news Hina Khan cancer patient Hina Khan rocky jaiswal massage hina khan feet hina khan rocky jaiswal video
      
Advertisment