60 की उम्र में इस एक्टर ने 11 साल छोटी महिला से रचाई थी शादी, बुढ़ापे में घर बसाने को लेकर हुए थे खूब ट्रोल

आज हम आपको एक ऐसे विलेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पर्दे पर अपने खूंखार किरदार से खूब तबाही मचाई है. वहीं जब इस विलेन ने 60 साल की उम्र में 11 साल छोटी महिला से शादी की तो हर कोई हैरान रह गया. पहचाना कौन?

आज हम आपको एक ऐसे विलेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पर्दे पर अपने खूंखार किरदार से खूब तबाही मचाई है. वहीं जब इस विलेन ने 60 साल की उम्र में 11 साल छोटी महिला से शादी की तो हर कोई हैरान रह गया. पहचाना कौन?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project dsv ds

60 साल की उम्र में शादी कर ये एक्टर खूब हुए थे ट्रोल

Actor love story: हिंदी सिनेमा में कई ऐसे विलेन हैं जिनके नाम भले ही लोगों को याद रहें या न रहें लेकिन उनके किरदार वह कभी नहीं भूल सकते. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही विलेन के बारे में आपको बता रहे हैं जिसने पर्दे पर अपने खास अंदाज और खलनायकी से दर्शकों के दिलों में कभी न भूलने वाला खौफ बनाया है. ये विलेन अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और 11 भाषाओं में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुके हैं.

Advertisment

वहीं ये विलेन सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि मोटिवेशनल स्पीकर और फूड व्लॉगर भी हैं. कुछ समय पहले ये विलेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे, जब उन्होंने 60 साल की उम्र में खुद से 11 साल छोटी महिला से शादी कर ली थी. अगर अब तक आप इस विलेन का नाम पहचान नहीं पाए हैं, तो आइए हम आपको उनका नाम बताते हैं.

कौन हैं वो एक्टर?

दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम आशीष विद्यार्थी है. आज 19 जून को आशीष अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में आइए इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि आखिर 60 साल की उम्र में उनका दिल किस पर फिसल गया, जिससे शादी करने के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

60 साल की उम्र में शादी कर खूब हुए थे ट्रोल

आशीष विद्यार्थी ने 25 मई 2023 को असम निवासी फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की थी. इस दौरान आशीष विद्यार्थी 60 साल के थे तो वहीं जिससे उन्होंने शादी की है, उनकी उम्र उस दौरान 49 थी. ऐसे में जैसे ही 60 साल की उम्र में एक्टर की शादी की खबर सामने आई, तो हर तरफ खलबली मच गई. लोगों ने इस उम्र में खुद से 11 साल छोटी महिला से शादी करने को लेकर आशीष विद्यार्थी को जमकर ट्रोल भी किया था. 

ट्रोलर्स को दिया था ऐसा जवाब

हालांकि कई इंटरव्यू में आशीष ट्रोलर के जवाब भी दे चुके हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 'किसी के ऊपर जजमेंट पास करना बहुत आसान है. हिंदी में कहावत है, 'दूसरो का घर जब जलता है, लोग अपने हाथ सेंकते हैं.' वहीं उनकी पत्नी रुपाली बरुआ ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा था कि, 'मैं इस पर ध्यान नहीं देती हूं, क्योंकि मैं उन्हें नहीं जानती हूं.'

बेहद खूबसूरत हैं विलेन की पत्नी

बता दें कि आशीष विद्यार्थी की पत्नी रुपाली बरुआ इतनी खूबसूरत हैं कि एक्टर इस उम्र में अपना दिल काबू नहीं कर पाए. 51 की उम्र में भी उनके चेहरे पर ना कोई सिकन दिखती है ना कोई सिकुड़न. चेहरे पर ग्लों ऐसा मानों किसी टीन एजर जैसा. रूपाली बरुआ का स्टाइल भी किसी बॅालीवुड हसीना से कम नहीं है. इसका अंदाजा आप उनकी सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं.  

सभांलती हैं खुद का बिजनेस  

वहीं खूबसूरत होने के साथ-साथ रुपाली काफी टैलेंटेड भी हैं. उनका टैलेंट उनके विडियोज में भी दिखता हैं. बता दें कि रुपाली बरुआ इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो बॉलीवुड गानों पर खूब रील्स बनाती नजर आती हैं. डांस का रुपाली को कितना शौक है ये आप उनके वीडियोज में देख सकते हैं. वो अक्सर इंस्टा पर अलग - अलग गानों पर डांस कर रील्स शेयर करती हैं.

डांस के अलावा रुपाली को पिआनो बजाने का भी काफी शौक है. बता दें कि रूपाली बरुआ असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं. रूपाली का कोलकाता में एक फैशन स्टोर और अपना खुद का बिजनेस है. ऐसे में रुपाली को फैशन की काफी अच्छी जानकारी है. उनके वीडियोज में आप उन्हें एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में देख सकते हैं. जिसमें वो बला की खूबसूरत नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें- करिश्मा एक्स पति संजय कपूर के फ्यूनरल में शामिल होने के लिए दिल्ली हुईं रवाना, एयरपोर्ट पर बच्चों संग इस हाल में आईं नजर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Ashish Vidyarthi Birthday Ashish Vidyarthi Movie ashish vidyarthi news ashish vidyarthi wedding ashish vidyarthi ashish vidyarthi wife Ashish Vidyarthi ki second wife kaun hai
      
Advertisment