/newsnation/media/media_files/2025/08/12/war-2-stars-hrithik-roshan-junior-ntr-net-worth-know-who-is-richest-both-of-them-2025-08-12-14-10-41.jpg)
Hrithik Roshan Junior NTR Networth
Hrithik Roshan Junior NTR Networth: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के मेगा स्टार जूनियर एनटीआर जल्द ही बड़े पर्दे पर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे. जी हां, दोनों की मच अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि आखिर इन दोनों दिग्गज सितारों में से कौन है सबसे ज्यादा अमीर? तो चलिए फिर इसके बारे में हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने बहुत कम उम्र में फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने साल 1997 में फिल्म 'रामायणम' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 2001 में आई फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' से उन्होंने बतौर लीड एक्टर कदम रखा. साल 2022 में रिलीज हुई ‘आरआरआर’ उनकी अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है, जिसने उन्हें ग्लोबल स्टार बना दिया. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर की कुल संपत्ति लगभग 500 करोड़ है.
ऋतिक रोशन की नेटवर्थ
वहीं बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन ने भी अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी. उन्हें लीड एक्टर के तौर पर पहचान मिली साल 2000 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. 2019 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘वॉर’ उनके करियर की सबसे बड़ी हिट रही. वहीं IMDb की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति लगभग 3130 करोड़ है, जो कि जूनियर एनटीआर की नेटवर्थ से करीब 6 गुना ज्यादा है.
कब रिलीज होगी 'वॉर 2'?
आपको बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नजर आएंगी. करीब 400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Teaser: इस बार कोर्ट में दोनों जॉली का होगा आमना-सामना, जज साहब का बढेगा पारा