Jolly LLB 3 Teaser: इस बार कोर्ट में दोनों जॉली का होगा आमना-सामना, जज साहब का बढेगा पारा

Jolly LLB 3 Teaser: फैंस बेसब्री से जॉली एलएलबी 3 का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का मजेदार टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर आपकी एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी.

Jolly LLB 3 Teaser: फैंस बेसब्री से जॉली एलएलबी 3 का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का मजेदार टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखकर आपकी एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jolly LLB 3 Teaser out This time both Jollys Akshay kumar and Arshad warsi will face each other in c

Jolly LLB 3 Teaser

Jolly LLB 3 Teaser: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) की फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब मेकर्स की तरफ से इसका लेटेस्ट रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर जॉली एलएलबी 3 के लिए आपकी एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ जाएगी.

दोनों जॉली साथ आएंगे नजर

Advertisment

साल 2013 में सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी का आगाज हुआ. जहां इसके पहले पार्ट में अरशद वारसी नजर आए तो, वहीं इसके दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार दिखाई दिए. वहीं अब जॉली एलएलबी 3 में मेकर्स ने तगड़ा ही प्लान बना लिया है. जी हां, इस बार दोनों जॉली एक साथ नजर आने वाले हैं. जिसकी झलक फिल्म के लेटेस्ट टीजर में दिखाई दे रही है. 

कैसा है Jolly LLB 3 का टीजर ?

वहीं अगर बात करें जॉली एलएलबी 3 के टीजर की तो, इस बार कानपुर और मेरठ के जॉली कोर्ट रूम में आमने-सामने होंगे. जी हां, टीजर की शुरआत में कोर्ट दिखाया और आवाज आती है केस नंबर 1722 पीटीशनर एडवोकेट जगदीश त्यागी उर्फ जॉली. इसके साथ ही कोर्ट रम में अरशद वारसी की एंट्री होती है और वो कहते है- गुड वर्निंग जनाब. इस पर जज साहब साहब सौरभ शुल्का पूछते है- आपका गुस्सा-वुस्सा शांत हुआ कि नहीं हुआ. फिर अरशद को तोड़-फोड़ करते दिखाया जाता है. 

इतने में जज साहब पूछते हैं- हां जी कौन है डिफेंस का वकील और अक्षय कुमार की एंट्री होती है. वो बोलते हैं- हम हैं सर जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली. जज को देखती ही अक्षय कहते हैं- चरण स्पर्श स्वीकार करें जनाब. ये सुनते ही जज साहब का बीपी बढ़ जाता है और वो चिल्लाते हुए कहते हैं- मुझे तुम्हारा कुछ भी स्वीकार नहीं है, उधर खड़े रहो. इसके बाद आपसी बहसबाजी और तकरार देखने को मिलती है. कुल मिलाकर  1.30 मिनट का टीजर काफी धमाकेदार है. 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो गाना जिसकी वजह से कई लोग हुए थे गिरफ्तार, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news Arshad Warsi Jolly LLB 3 हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jolly LLB 3 Video Jolly LLB 3 Teaser
Advertisment