बॉलीवुड का वो गाना जिसकी वजह से कई लोग हुए थे गिरफ्तार, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

This Bollywood Song Cause Of Many People Arrested: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड के उस गाने के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी वजह से देशभर में कई लोग गिरफ्तार हुए थे.

This Bollywood Song Cause Of Many People Arrested: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड के उस गाने के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी वजह से देशभर में कई लोग गिरफ्तार हुए थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
popular Bollywood Song oye oye Cause Of Many People Arrested know why

This Bollywood Song Cause Of Many People Arrested

This Bollywood Song Cause Of Many People Arrested: बॉलीवुड फिल्मों में गानों का खास महत्व होता है. कई बार गाने ही फिल्म की यूएसपी बन जाते हैं. वहीं 90 के दशक में एक ऐसा ही गाना था, जिसने न केवल रेडियो और चार्टबस्ट्स पर तहलका मचाया, बल्कि पूरे देश में एक अजीब कारण से चर्चा में भी आ गया था. इतना ही नहीं, बल्कि इस गाने की वजह से कई लोगों को गिरफ्तार तक किया गया था. तो चलिए हम आपको बताते हैं कौन-सा है ये गाना? 

Advertisment

गाने की वजह से हुई थीं गिरफ्तारियां

दरअसल, हम जिस गाने की बात कर रहे हैं वो गाना था 1989 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘त्रिदेव’ का सुपरहिट ट्रैक ‘ओए ओए’. आपको बता दें कि फिल्म के निर्देशक राजीव राय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस गाने पर आधिकारिक तौर पर कोई बैन नहीं लगा था, लेकिन ये 'बदनाम' जरूर हो गया था. कारण ये था कि देशभर में लोग इस गाने का इस्तेमाल छेड़छाड़ जैसी घटनाओं में करने लगे थे.

राजीव राय ने कहा, 'इस गाने को बैन नहीं किया गया था, लेकिन जिन लोगों ने इसका इस्तेमाल छेड़खानी के लिए किया, उन्हें गिरफ्तार जरूर किया गया.'

'ओए ओए' की धुन ने मचाई थी धूम

‘त्रिदेव’ का गाना ‘गली गली में फिरता है, ओए ओए’ अमेरिकी पॉप सिंगर ग्लोरिया एस्टेफन के इंटरनेशनल हिट गाने ‘Rhythm Is Gonna Get You’ से प्रेरित था. इस गाने को संगीतकार जोड़ी कल्याणजी-आनंदजी ने कम्पोज किया था, और इसमें विजू शाह का भी खास योगदान रहा. कविता कृष्णमूर्ति और सुरेश वाडकर की आवाज में ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि उस दौर में हर गली-मोहल्ले में ये बजता सुनाई देता था.

इस गाने में एक्ट्रेस सोनम को जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी, जबकि एक्टर सनी देओल, जैकी श्रॉफ और नसीरुद्दीन शाह के साथ उनका डांस सीक्वेंस भी बेहद चर्चित रहा.

‘त्रिदेव’ थी एक सुपरहिट फिल्म

1989 में रिलीज हुई ‘त्रिदेव’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन और सह-लेखन खुद राजीव राय ने किया था. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, सनी देओल, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, संगीता बिजलानी, सोनम, अनुपम खेर, और अमरीश पुरी जैसे बड़े कलाकारों की दमदार भूमिकाएं थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और वो उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी थी.

ये भी पढ़ें: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आएगा नया ट्विस्ट, तुलसी की जिंदगी नर्क बनाने आ रही मिहिर की प्रेमिका

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Tridev Film Bollywood Song oye oye Bollywood Song oye oye Cause Of Many People Arrested This Bollywood Song Cause Of Many People Arrested
Advertisment