'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में आएगा नया ट्विस्ट, तुलसी की जिंदगी नर्क बनाने आ रही मिहिर की प्रेमिका

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: शो के अपकमिंग एपिसोड में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है, जिसके बाद तुलसी और मिहिर की जिंदगी में कई मुश्किलें आने वाली हैं.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: शो के अपकमिंग एपिसोड में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है, जिसके बाद तुलसी और मिहिर की जिंदगी में कई मुश्किलें आने वाली हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी का फेमस शो  ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन दो हफ्ते पहले टेलिकास्ट हुआ है और शो ने आते ही लोगों का दिल जीतकर टीआरपी में नंबर 1 पर जगह बना ली है. शो में दर्शकों को नए ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिल रहे हैं. शो में इन दिनों परी की शादी का सीन चल रहा है. वहीं, अब शो के अपकमिंग एपिसोड में एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है, जिसके बाद तुलसी और मिहिर की जिंदगी में कई मुश्किलें आने वाली हैं.

शो में होगी किसकी एंट्री? 

Advertisment

 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के आने वाले एपिसोड में एक्ट्रेस बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) की एंट्री होने वाली है. बरखा शो में नौएना के किरदार में नजर आएंगी, जो  तुलसी की जिंदगी में उथल-पुथल खड़ा करने वाली हैं. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें नौएना विरानी परिवार के बीच पहुंच गई है, तुलसी खुद उससे मिलती है और अपने घर में एंट्री देती है. तुलसी इस बात से अंजान है कि जिसे वो अपने घर में जगा दे रही है, वो एक दिन उसकी जिंदगी नर्क बनाने वाली है. प्रोमो में मौसम भी खराब हो जाता है, जिसे देख तुलसी कहती है कि आजकल मौसम बहुत खराब हो रहा है.

मिहिर की प्रेमिका बनेंगी बरखा

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में बरखा, मिहिर की प्रेमिका के रोल में नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरखा (नौएना) तुलसी और मिहिर के बीच दुरियां पैदा करेगी और  मिहिर के लिए अपने प्यार का इजहार करेगी. जिसके बाद पूरे शांति निकेतन का माहौल बदल जाएगा. अब तुलसी की जिंदगी में नौएना की वजह से कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं, इस सवाल का जवाब जल्द ही मिलने वाला है. बता दें, इस समय शो में परी की सगाई का ड्रामा चल रहा है. सगाई के बाद वीरेन का सच सामने आ गया है और घर का तनाव बढ़ा है.

ये भी पढ़ें-  '15 अगस्त' से पहले वायरल हो रहा ये देशभक्ति गाना, दुश्मनों से बदला लेने बॉर्डर के लिए निकले भोजपुरी स्टार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi मनोरंजन न्यूज़ Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler
Advertisment